Himachal Pradesh Politics: बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर राजस्व मंत्री जगत सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत बिना सोचे-समझे बयान देती हैं. उनके बयानों की वजह से हिमाचल की जनता का मजाक बन रहा है.
बता दें कि सांसद कंगना रनौत इन दिनों हिमाचल प्रवास पर हैं. उनके बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. कंगना रनौत के बयान पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया. उन्होंने सांसद कंगना रनौत के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया.
मंत्री नेगी ने दावा किया कि मंडी की जनता कंगना रनौत को विजयी बनाकर पछता रही है. मंडी सांसद के बयानों की वजह से हिमाचल की जनता मजाक का पात्र बन गई है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सांसद कंगना रनौत जिस तरह के बयान देती हैं, उस तरह के बयान कोई अनपढ़ भी नहीं दे सकता. उन्होंने कहा, "कंगना रनौत चुनी हुई सांसद हैं, इसलिए सोच-समझकर बोलना चाहिए. मंडी की जनता से गलती हो गई है."
कंगना रनौत के बयान पर मंत्री का पलटवार
राजस्व मंत्री ने कहा कि कंगना रनौत के बयान से हिमाचल प्रदेश हंसी का पात्र बन गया है. दूसरे राज्यों के लोग सोचते हैं कि मंडी की सांसद किस तरह के बयान देती हैं. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता कंगना रनौत को चुनाव जीताकर पछता रही है.
मुद्दों पर आलोचना स्वीकार्य-जगत सिंह नेगी
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मीडिया को भी इस तरह मूर्खतापूर्ण बयानों को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए. अगर बयानों में कोई सही बात हो, तब तो उसे माना जा सकता है. अगर बीजेपी सांसद सही मुद्दों पर सरकार की आलोचना करें, तो बात समझी भी जा सकती है. लेकिन, बिना तथ्य के मूर्खतापूर्ण बयानबाजी कर रही हैं. जगत सिंह नेगी ने सांसद कंगना रनौत के बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. बता दें कि बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
ये भी पढ़ें-