One Nation One Election पर बोले हिमाचल के मंत्री जगत नेगी, 'यह बीजेपी का जुमला, असली मुद्दों से ध्यान...'
Himachal Pradesh News: वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रस्ताव का विरोध किया है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने कहा कि राज्य में जल्द ही भांग की खेती वैध हो सकती है. उन्होंने कहा कि भांग की खेती औषधीय प्रयोग के साथ-साथ इंडस्ट्री हब भी बनेगी. मंत्री नेगी ने वन नेशन, वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का चुनावी जुमला है. असल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए केंंद्र की बीजेपी सरकार ये मुद्दा लेकर आई है.
हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को सरकार वैध करने जा रही है. बीते बजट सत्र में भांग की खेती को लीगल करने का मुद्दा सदन में उठा था जिसके बाद सरकार ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों की राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी जिसने राज्य के सभी जिलों का दौरा कर पंचायत स्तर से जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए और तीन राज्यों मध्य प्रदेश ,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर का दौरा कर भांग की खेती को औषधीय और औद्योगिक रुप में अपनाने की बारीकियां की जानकारी ली है.
भांग की खेती को लेकर कानून में प्रावधान मौजूद- नेगी
आज कमेटी की सचिवालय में बैठक हुई है जिसमें तय किया गया है कि कमेटी सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी और हिमाचल में भांग की खेती को औषधीय और उद्योग के रूप में अपने का सुझाव देगी. जगत सिंह नेगी ने कहा कि भांग की खेती को हिमाचल प्रदेश में लीगल करने से सरकार की आय में भी वृद्धि होगी और और कानून में भी इसका प्रावधान है.
असल मुद्दों से ध्यान हटा रही बीजेपी- नेगी
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए मानसून के विशेष सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन लाने के प्रस्ताव को लेकर जगत सिंह नेगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है ऐसे में बीजेपी असल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह की जुमलेबाजी कर रही है. इस तरह के मुद्दों को उठाकर बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal: गोद में एक साल का बच्चा लेकर सचिवालय के बाहर CM सुक्खू से मिलने का इंतजार, नौकरी पर खतरा मंडराने से परेशान