Himachal Pradesh Monsoon: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री तबाही के साथ हुई है. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से नुकसान देखने को मिला है. शिमला में कई जगह लैंड स्लाइड की वजह से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. जिला शिमला के नेरवा में भी गुरुवार को भारी बारिश से नुकसान हुआ. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है.
इसके अलावा जिला कांगड़ा के इंदौरा में भी भारी बारिश की वजह से ब्रिज बह गया. जिला किन्नौर में भी चौरा लिंक रोड बाधित हुआ है. इसके अलावा टापरी सब डिवीजन में भी जानी गांव के नजदीक नुकसान की जानकारी है.
जिला कुल्लू के बंजार में भी बारिश की वजह से सड़क बाधित हुई है. इसके अलावा चंबा और मंडी के कई हिस्सों में बिजली और जल आपूर्ति सेवा बाधित हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भारी बारिश की संभावना जाहिर की है.
CM के फील्ड स्टाफ को सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में नुकसान हुआ है. बीते साल बारिश की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान हो गया था. ऐसे में ईश्वर से प्रार्थना है कि इस साल बीते साल की तरह नुकसान न हो.
उन्होंने कहा कि बारिश से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए राज्य सरकार कई बैठक कर चुकी है. इसके अलावा फील्ड स्टाफ को भी प्रो-एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि बारिश के दौरान एहतियात बरतें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अचानक बादल फटने की वजह से गंभीर स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है.
IMD ने जारी किया है अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 72 घंटों में बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में एक-दो स्थानों पर गरजन-बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसके अलावा एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. लोगों से नदी और नालों के नजदीक न जाने के लिए भी कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: शिमला में 15 साल की लड़की ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, कमरे से मिले कागज में बड़ा खुलासा