Himachal Monsoon Loss: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. 24 जून से लेकर अब तक प्रदेश सरकार को 6687.22 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है. अब तक लोक निर्माण विभाग को 2087.70 करोड़ रुपये, जल शक्ति विभाग को 1629.81 करोड़ रुपये, बिजली विभाग को 1505.73 करोड़ रुपये, बागवानी विभाग को 144.88 करोड़ रुपये, शहरी विकास विभाग को 88.82 करोड़ रुपये, कृषि विभाग को 256.87 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 369.53 करोड़ रुपये, शिक्षा विभाग को 118.90 करोड़ रुपये, मत्स्य पालन विभाग को 13.91 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 44.01 करोड़ रुपये और अन्य विभागों को 82.41 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
अब तक 207 लोगों ने गवाई जान
हिमाचल प्रदेश में अब तक मानसून में अलग-अलग घटनाओं में 207 लोगों की जान जा चुकी जान जा चुकी है. इसके अलावा 32 लोग अब भी लापता हैं. प्रदेश में हुई अलग-अलग घटनाओं में 241 लोग घायल भी हुए हैं. प्रदेश भर में आपदा का कहर ऐसा है कि 885 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इसके अलावा 7 हजार 592 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. प्रदेश में 260 दुकानें और 2 हजार 481 पशु घर भी तबाह हो चुके हैं. प्रदेश भर में अब तक 80 भूस्खलन और 53 फ्लैश फ्लड की घटनाएं हो चुकी हैं. प्रदेश में अब भी भारी बारिश की वजह से 221 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं.
नुकसान का सिलसिला लगातार जारी
रविवार को हुई भारी बारिश में चंबा जिला के भटियात में 8 साल का बच्चा नाले में बह गया. करीब आधा किलोमीटर बाद नाले में बच्चे का शव मिला. छोटा बच्चा अपनी मां के साथ गौशाला गया था. वापस आते वक्त उसका पैर फिसला और वह नाले में जा गिरा. इसके अलावा कांगड़ा के ज्वालामुखी की तहसील खुडियां में गौशाला गिरने से महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं. प्रदेश भर में इसी तरह अलग-अलग घटनाओं की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है और सरकारी संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को भारी नुकसान हो चुका है.
ये भी पढ़ें:- Himachal News: हिमाचल में दिखने लगा डीजल पर VAT बढ़ोतरी का असर, ट्रक यूनियन ने बढ़ाया माल ढुलाई भाड़ा