Himachal Politics: सोमवार (18 सितंबर) से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. यह सत्र 25 सितंबर तक चलेगा. सदन में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सरकार को बैकफुट पर धकेलना की कोशिश कर रही है. हिमाचल प्रदेश में कानून -व्यवस्था, आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में सरकार की कमियों को उजागर करते हुए विपक्ष लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है. इस बीच हिमाचल बीजेपी सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में है. इसी क्रम में 25 सितंबर को बीजेपी हिमाचल प्रदेश विधानसभा का घेराव करने जा रही है. 


हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को 10 महीने का वक्त हो चुका है, जब से कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में काबिज हुई है तब से एक हजार से ज्यादा संस्थान बंद किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिन अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के साथ जनता ने कांग्रेस सरकार को चुना था, वह उस पर खरा उतरने में नाकाम रही है. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस एक के बाद एक आम जनता को महंगाई का भारी डोज दे रही है. इससे प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है.


बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर लगाये ये आरोप
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि तत्कालीन बीजेपी सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए डीजल पर वैट में सात रुपए घटाए थे, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही पहले तीन रूपए वैट बढ़ाया और जुलाई के महीने में आपदा आने पर दोबारा तीन रुपए वैट की बढ़ोतरी कर दी. इसके अलावा राशन के सरकारी डिपो में भी महंगाई का डोज दिया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 25 सितंबर को बीजेपी विधायक दल के साथ मिलकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी.


25 सितंबर को विधानसभा घेराव
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के किये गये वादों को याद दिलाते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि जिन 10 गारंटियों को लेकर वह जनता के बीच गए थे, अब उनका क्या हुआ है? आखिर क्यों सरकार बेरोजगारी पर अब बात नहीं कर रही? राजीव बिंदल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था खराब है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में ही बहन के बाल काटकर उसके मुंह पर कालिख लगाए गई और फिर उसे पूरे गांव में घुमाया गया. उन्होंने कहा किया सरकार पूरी तरह विफल नजर आ रही है. डॉ. बिंदल ने कहा कि 25 सितंबर को बीजेपी कांग्रेस सरकार से जवाब लेने के लिए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी.


ये भी पढ़ें: Himachal News: नाराज होकर पत्र लिखने वाले राजिंदर राणा ने की CM सुक्खू की तारीफ, पत्र लिखने की वजह का भी किया खुलासा