Himachal Politics: जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना, कहा- 10 महीने में ही 10 साल पीछे चला गया हिमाचल
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 10 महीने के छोटे से कार्यकाल में ही हिमाचल 10 साल तक पीछे चला गया है और इसकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है.
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा है कि विपक्ष जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. जयराम ठाकुर ने बताया कि विपक्ष मुख्य रूप से आपदा में हुई क्षति को लेकर सदन में चर्चा करेगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में अब भी कई सड़क बंद पड़ी हुई हैं. बागवानों को मंडियों तक सेब पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा बागवानों को जब मजबूर होकर नाले में अपना सेब फेंकना पड़ा, तो सरकार ने बागवान पर जुर्माना लगाकर छोटी हरकत कर दी. जयराम ठाकुर ने सरकार की इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
'10 महीने में 10 साल पीछे चला गया हिमाचल'
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 10 महीने के छोटे से कार्यकाल में ही हिमाचल प्रदेश 10 साल तक पीछे चला गया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमाराई हुई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला के भोरंज में ही दिनदहाड़े महिला के बाल काटकर उसके मुंह पर कालिख पोत दी गई, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज दिनदहाड़े प्रदेश में गोली चल रही है. शांतिप्रिय राज्य हिमाचल में गुंडाराज और माफिया राज को संरक्षण देने का काम हो रहा है. 10 महीने बीत जाने के बावजूद संस्थान बंद करने का क्रम अब भी जारी है.
क्या यही है हिमाचल का नया दौर?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वादा किया था, लेकिन इसके बाद बिजली के टैरिफ बढ़ा दिए. उद्योग बिजली को भी महंगा कर दिया गया. उन्होंने कहा भी कि देशभर में एक साल से डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ रहे हैं. बावजूद इसके सुक्खू सरकार ने डीजल पर छह रुपये वैट बढ़ाया. जयराम ठाकुर ने पूछा कि क्या यही प्रदेश का नया दौर और व्यवस्था परिवर्तन है?
वित्तीय कुप्रबंधन पर जयराम ठाकुर का जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों को याद कर रही है. सरकार की ओर से वित्तीय कुप्रबंधन पर लाए जा रहे श्वेत पत्र पर उन्होंने कहा कि, वह पहले ही जानते हैं कि इस श्वेत पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और हिमाचल के स्वर्णिम 75 साल के कार्यक्रमों का जिक्र रहने वाला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह सिर्फ यह जानते हैं कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए विकास किया. हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी बड़ी सौगात उनकी सरकार ने जनता को दी.
वहीं कर्ज पर जयराम ठाकुर ने कहा कि नौ महीने में ही कांग्रेस ने आठ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज ले लिया है. बीजेपी सरकार ने दो साल में सिर्फ पांच हजार करोड़ का कर्ज लिया था. उन्होंने कहा कि अभी आने वाला वक्त बताएगा कि भविष्य में क्या-क्या करना पड़ेगा? जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में विकास कार्य था पड़े हुए हैं और टेंडर प्रक्रिया बंद पड़ी है. जेसीबी चलाने से लेकर विकास कार्यों की टेंडरिंग में भाई-भतीजाबाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह सब देख रही है.