हिमाचल में फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, इन तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून 25 अगस्त से एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मानसून 25 अगस्त से एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा. तीन दिनों तक लोगों को बारिश राहत मिली, लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 25 अगस्त की देर रात से शिमला, सिरमौर और सोलन जिले में भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस साल मानसून सीजन की बात करें, तो अब तक मानसून के दौरान सामान्य से कम बारिश हुई है. इस सीजन में 23 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश में मानसून कुछ ढीला पड़ा
बीते 24 घंटे में भी प्रदेश में मानसून कुछ ढीला पड़ा. राज्य के कई हिस्सों में नाममात्र की बारिश हुई. धर्मशाला में 11.0, जोगिंदरनगर में 9.0, डलहौजी में 6.0, गोहर में 5.0 और बजौरा में 1.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई. केलांग में सबसे ज्यादा 11.8 डिग्री न्यूनतम तापमान और ऊना में सबसे ज्यादा 36.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. रिकांगपिओ में 62.97 और बजौरा में 38.89 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. फिलहाल, राज्य में शनिवार तक मौसम साफ रहने का अनुमान है.
धर्मशाला में 27.8 डिग्री अधिकतम तापमान
वहीं, बीते 24 घंटे में तापमान की बात करें तो डलहौजी में 25.3, चंबा में 32.5, धर्मशाला में 27.8, पालमपुर में 26.5, देहरा में 32.0, नेरी में 24.9, हमीरपुर में 33.6, मंडी में 31.8, सुंदरनगर में 33.1, मशोबरा में 25.4, कुफरी में 21.5, नारकंडा में 21.8, शिमला में 24.1, कसौली में 26.5, सोलन में 31.0, नाहन में 28.7, धौलाकुआं में 32.3, पांवटा साहिब में 31.0, सराहन में 27.0 और सैंज 30.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें: Chamba Heli Taxi Service: चंबा से मणिमहेश के लिए पहली बार हेली टैक्सी की हुई शुरुआत, जानें कितना लगेगा किराया?