Shimla Crime News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां के भट्टाकुफर इलाके में एक नेपाली मूल के व्यक्ति को उसके सथी ने ही मौत के घाट उतार दिया. 47 साल के का बिट्टू नेपाल का रहने वाला था. शिमला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन नेपाली मूल के युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसमें जनक, जीत बहादुर और छबीलाल शामिल हैं. ये चारों आपस में दोस्त थे.
महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या
शिमला पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात मारपीट के बाद आरोपियों ने बिट्टू का शव पार्किंग में फेंक दिया था. इसके बाद ये तीनों आरोपी यहां से फरार हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और यहां से साक्ष्य एकत्रित किए. प्रारंभिक जांच के मुताबिक महिला से अवैध संबंध के चलते यह वारदात हुई. पुलिस थाना ढली में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. शनिवार को ही शव का पोस्टमार्टम इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में होना है. शिमला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
शिमला पुलिस को दी गई शिकायत में बबलू ने बताया कि उसका बड़ा भाई बिट्टू भट्टाकुफर की करियाना की दुकान में काम करता था. वीरवार सुबह 10 बजे वह अपने भाइयों के साथ संजौली गया. इसके बाद शाम 4:30 बजे कमरे में लौटा आया. देर रात उसका भाई कमरे में नहीं था और घर का दरवाजा भी खुला था. कई बार फोन करने पर उसका नंबर व्यस्त आता रहा. इसके बाद बबलू सो गया. सुबह बबलू को पता चला कि बड़े भाई बिट्टू की का शव भट्टाकुफर पार्किंग में मिला है.
Shimla Snowfall: शिमला में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी, पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी