Himachal Pradesh Snowfall Video: हिमाचल प्रदेश के नारकंडा से बेहद की खूबसूरत तस्वीर सामने आ रही है. इस क्षेत्र में रात भर और गुरुवार की सुबह भारी बर्फबारी हुई है. पेड़ और पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई है. यहां का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 13 जनवरी को नारकंडा में हल्की बारिश होने की संभावना है और पारा -3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विशेषज्ञ ने गुरुवार को भविष्यवाणी की थी कि उत्तर भारत 14-19 जनवरी तक एक और कड़ाके की ठंड की ओर बढ़ सकता है.


कहां-कहां हुई बर्फबारी?
दैनिक ट्रिब्यून में छपी एक खबर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. लाहौल और स्पीति में क्रमश: 10 सेमी और 5 सेमी हिमपात हो चुका है. किन्नौर के पूह और कल्पा में भी सुबह हल्की बर्फबारी हुई है. सुरेंद्र पॉल, निदेशक, मेट्रोलॉजिकल सेंटर, शिमला के अनुसार, शिमला में बारिश की संभावना है. मध्य और निचली पहाड़ियों में, बारिश की संभावना है. मैदानी इलाकों से सटे जिलों में बादल छाए रहेंगे. इनमें से कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है.


नारकंडा में हुई बर्फबारी का ताजा वीडियो






कुछ दिन पहले कश्मीर में भी बर्फबारी हुई थी. कश्मीर में बीते 10 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी. कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों पर पड़ी ये सफर चादर किसी सफेद स्वर्ग से कम नहीं लग रहा था. शनिवार को सोनमर्ग, यूसमर्ग, हीरपोरा और अन्य स्थानों पर बर्फबारी की सूचना मिली थी. कश्मीर में हुई बर्फबारी की तस्वीरें और कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये थे.


ये भी पढ़ें:


Dairy Excellence Center: इस राज्य में बनने जा रहा है डेयरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, दूध बढ़ाने के लिए डेनमार्क दे रहा है अपनी 200 गाय