Himachal Pradesh New AG: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए महाधिवक्ता (Advocate General) की नियुक्ति कर दी है. जिला ऊना (Una) के अंब से संबंध रखने वाले अनूप कुमार रतन (Anoop Kumar Ratan) हिमाचल प्रदेश सरकार के नए महाधिवक्ता होंगे. अनूप कुमार रतन को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बेहद करीबी माना जाता है. वे छोटा शिमला (Shimla) के स्ट्रौबरी हिल में रहते हैं, जहां 1990 के दशक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्षद हुआ करते थे. CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के हिमाचल कांग्रेस (Congress) का अध्यक्ष रहते हुए भी अनूप कुमार रतन ने उनके साथ काम किया है.
जल्द होगी अतिरिक्त महाधिवक्ता की भी नियुक्ति
अनूप कुमार रतन अब हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट (High Court) में सरकार के मामलों की पैरवी करेंगे. अनूप रतन के महाधिवक्ता बनने के बाद अब अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप अधिवक्ता की नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो गया है. प्रदेश सरकार जल्द ही इन दोनों पदों पर भी नियुक्ति कर देगी. कांग्रेस से जुड़े कई अधिवक्ता इस नियुक्ति पर टकटकी लगाए हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पढ़े हैं अनूप रतन
महाधिवक्ता अनूप कुमार रतन ने साल 1998 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ( Himachal Pradesh University) से कानून की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की. अनूप कुमार रतन ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के सभी शाखाओं में अध्ययन किया है. अनूप रतन के पिता भी अंब में वकालत करते रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता बनने की रेस में कई बड़े चेहरे शामिल थे, लेकिन इन चेहरों को पछाड़ते हुए अनूप रतन प्रदेश के नए महाधिवक्ता बने हैं. अनूप कुमार रतन का महाधिवक्ता बनना हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए भी एक नई उपलब्धि के तौर पर जुड़ गया है.
Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार का फैसला, 1 अप्रैल के बाद शुरू हुए स्वास्थ्य संस्थान होंगे बंद