Himachal Pradesh Transparency Act: हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने  सोमवार को मुख्यमंत्री का पद ग्रहण कर लिया. इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे शासन-प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाएंगे. जल्द ही इस का ब्लूप्रिंट सामने आएगा और एक्ट के रूप में इसे जल्द लाने का काम पूरा होगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है. सरकार में हर वर्ग का खास ध्यान रखा जाएगा.


हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन कर लिया जाएगा. इस मंत्रिमंडल में युवाओं से लेकर बुजुर्गों का साथ होगा. साथ ही इसमें प्रोफेशनल लोगों को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चलेंगे. सहयोग के लिए पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स, विप्लव ठाकुर, कुलदीप कुमार और कौल सिंह ठाकुर को भी साथ लेंगे.


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सचिवालय पहुंचने पर सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश पुलिस की वीरांगना उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यह पहली बार था जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सचिवालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले रविवार को होने शिमला के होटल पीटरहॉफ में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.


रविवार को व्यस्तता के चलते हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार्यभार नहीं संभाला था. सचिवालय से पहले वे बालिका आश्रम में बच्चों के साथ समय बिताने के लिए गए. वहां करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने बच्चियों के साथ संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐच्छिक निधि से उन्हें 51 हजार रुपए दी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले ही फैसले में बालिका आश्रम में पढ़ रही बच्चियों के लिए व्यापक नीति बनाने की भी बनाने के आदेश जारी किए हैं.


Himachal Pradesh: '10 दिन में बहाल होगी ओल्ड पेंशन स्कीम', पदभार संभालते ही डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री का एलान