Himachal Pradesh New DGP: हिमाचल प्रदेश के नए DGP बने डॉ. अतुल वर्मा, जानें उनके बारे में
Himachal Pradesh DGP: अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे. मंगलवार को ही संजय कुंडू पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर हुए हैं.
![Himachal Pradesh New DGP: हिमाचल प्रदेश के नए DGP बने डॉ. अतुल वर्मा, जानें उनके बारे में Himachal Pradesh New DGP Appointed IPS Atul Verma ann Himachal Pradesh New DGP: हिमाचल प्रदेश के नए DGP बने डॉ. अतुल वर्मा, जानें उनके बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/35adb0a451a686f043ba368526cacd7a1714552068002124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh DGP: साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा (Atul Verma) को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. संजय कुंडू की रिटायरमेंट के बाद डॉ. अतुल वर्मा की बतौर पुलिस महानिदेशक नियुक्ति हुई है.
दो महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉक्टर अतुल वर्मा को सीआईडी का डायरेक्टर जनरल बनाया था. अब डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश पुलिस का सर्वोच्च पद संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. अतुल वर्मा झारखंड के रहने वाले हैं.
अहम वक्त में संभाली थी सीआईडी मुखिया की जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, तब इसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुप्तचर विभाग का की बड़ी असफलता बताया था.
इसके बाद आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल की जगह डॉ. अतुल वर्मा को सीआईडी का जिम्मा सौंपा गया था. अब सीआईडी के बाद अतुल वर्मा पुलिस महानिदेशक की बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.
हिमाचल के नए डीजीपी होंगे डॉ. अतुल वर्मा
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) May 1, 2024
साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है संजय कुंडू की रिटायरमेंट के बाद डॉ. अतुल वर्मा की बतौर पुलिस महानिदेशक नियुक्ति हुई है.@ABPNews pic.twitter.com/xGHS80whST
वरिष्ठता क्रम में तीसरे स्थान पर थे अतुल वर्मा
अतुल वर्मा के अलावा साल 1989 के आईपीएस अधिकारी एस. आर. ओझा और साल 1990 के अधिकारी श्याम भगत नेगी के भी डीजीपी बनाए जाने की चर्चा थी.
फिलहाल दोनों को सुपरसीड कर साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा पर विश्वास जताया गया है. संजीव रंजन ओझा मौजूदा वक्त में डीजी जेल और श्याम भगत नेगी दिल्ली में सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं. वरिष्ठता क्रम में अतुल वर्मा तीसरे स्थान पर थे.
'हिमाचल के हितों की रक्षा नहीं कर पाए जयराम ठाकुर,' CM सुक्खू ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)