Himachal News: हिमाचल में सत्ता परिवर्तन का असर! 'अटल आशीर्वाद योजना' से भारत रत्न अटल बिहारी की तस्वीर गायब
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद अटल आशीर्वाद योजना के तहत दी जाने वाली बेबी केयर किट से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का नाम हटा दिया गया.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन का असर अब सरकार की योजनाओं में भी नजर आने लगा है. बच्चे के जन्म के बाद मां को दी जाने वाली बेबी केयर किट से भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) की तस्वीर हटा दी गई है. इस योजना का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर ही है. अटल आशीर्वाद योजना के तहत नवजात शिशु की मां को बेबी केयर किट के नाम से दी जाती है. हालांकि, अब तक इस योजना का नाम बदलने की कोई जानकारी नहीं है. अटल आशीर्वाद योजना के तहत दी जाने वाली बेबी केयर किट से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का नाम हटाए जाने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
फरवरी 2019 में हुई थी योजना की शुरुआत
पूर्व में बीजेपी सरकार ने इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी. अटल आशीर्वाद योजना के तहत नवजात शिशु की मां को यह बेबी केयर के नि:शुल्क देने की शुरुआत की गई थी. बेबी केयर किट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी तस्वीर नजर आती थी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता से पहले नियमों के मुताबिक इन तस्वीरों को हटाया गया था. चुनाव परिणाम के बाद हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ता पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू काबिज हुए, लेकिन अब तक बेबी केयर किट का कवर अपडेट नहीं हो सका है. हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता हटे डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है.
अस्पताल स्तर पर नहीं होता किट पैकिंग का काम
शिमला के कमला नेहरू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश डोगरा का कहना है कि बेबी केयर किट उन्हें जिला स्तर से मिलती है. तस्वीर हटाए जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अब तक सरकार की ओर से योजना का नाम बदलने को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. यह काम अस्पताल स्तर पर नहीं किया गया है. वहीं जब इस बारे में शिमला की सीएमओ डॉ. सुरेखा चोपड़ा से संपर्क करना चाहा, तो उन्होंने अपनी व्यस्तता के चलते फोन पर बात नहीं की.