Himachal Pradesh News: शिमला में 106 जवान संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था, पर्यटन सीजन के मद्देनजर की गई तैनाती
Himachal Pradesh News: शिमला पुलिस के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस रमेश शर्मा ने बताया कि पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस भी पूरी तरह तैयार है. शिमला में ट्रैफिक जाम को कम से कम किया जाएगा.
Shimla Traffic News: हिमाचल प्रदेश में दिसंबर के महीने में पर्यटन सीजन पीक पर है. आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ने वाली है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. राजधानी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ी है. ऐसे में शिमला पुलिस ने भी लोगों को राहत देने के लिए कमर कस ली है. शिमला की स्मार्ट पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 106 जवानों की तैनाती की है. यह जवान शिमला के अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे, ताकि ट्रैफिक जाम को कम से कम किया जा सके. क्रिसमस और नए साल का मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में शिमला पहुंचते हैं.
पुलिस के 106 जवान संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था
शिमला पुलिस के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस रमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस पर्यटन सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है. बटालियन के 106 जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस बाइक राइडर भी शहर में जाम हटाने का काम करेंगे. एएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि शिमला में बाहर से आने वाले बसों को बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, ताकि शहर में कम से कम ट्रैफिक आए. इसके अलावा जगह-जगह पर शिमला पुलिस के जवान पर्यटकों की मदद के लिए भी मुस्तैद रहेंगे. उन्होंने सभी लोगों और पर्यटकों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि शिमला में व्यवस्था बनी रहे.
नए साल के मौके पर लगती है पर्यटकों की भारी भीड़
हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न विश्व विख्यात है. यहां दूर-दूर से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं. दिसंबर में हर साल यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है. ऐसे में शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था संभालना बहुत बड़ी चुनौती हो जाती है. शहर की संकरी सड़कों में गाड़ियों का दबाव बढ़ने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में शिमला की स्मार्ट पुलिस इस परेशानी को कम करने की कोशिश करेगी.