एक्सप्लोरर
Advertisement
Himachal Pradesh: लाहौल से पांगी तक मिलेगी 4G नेटवर्क की सुविधा, लगाए जाएंगे 125 मोबाइल टावर
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के कई इलाकों में अब 4G नेटवर्क की सुविधा मिल रही है. जल्द ही किन्नौर के शेष सीमावर्ती इलाकों में भी 4G की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.
Himachal Pradesh Mobile Network Problem: हिमाचल प्रदेश (HP) के सीमावर्ती इलाकों में मजबूत मोबाइल नेटवर्क एक बड़ी समस्या है. मजबूत मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवानों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिलों लाहौल स्पीति (Lahaul and Spiti), किन्नौर (Kinnaur) और चंबा (Chamba) में मोबाइल नेटवर्क सुदृढ़ होगा. चीन (China) की सीमा से सटे लाल से समदो (Samdo) तक पर्यटकों, सेना और आईटीबीपी (ITBP) के जवानों के लिए 4G नेटवर्क की सुविधा मिलने जा रही है.
इसके लिए जल्द 125 मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा किया जाएगा. इससे पहले किन्नौर में साल 2020 में 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने के प्रयास शुरू हुए थे. किन्नौर के कई इलाकों में अब 4G नेटवर्क की सुविधा मिल रही है. जल्द ही किन्नौर के शेष सीमावर्ती इलाकों में भी 4G की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी. इसके अलावा जिला चंबा के पांगी की सीमा जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके से लगती है. कमजोर नेटवर्क की वजह से यहां स्थानीय लोगों के साथ जीना को परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: पर्यटकों से गुलजार हुए हिमाचल के पहाड़, अक्टूबर तक 1.27 करोड़ लोग पहुंचे, टूटेगा 2019 का रिकॉर्ड?
125 टावर के लिए स्थानों का चयन पूरा
ऐसे में संपर्क करने के लिए सेना को सेटेलाइट फोन या वायरलेस का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन अब 4जी नेटवर्क मिलने से इन इलाकों में भी नेटवर्क मजबूत होगा. हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लगने वाले टावरों के लिए स्थान चिन्हित करने का काम पूरा हो चुका है. लाहौल में 18, स्पीति में 27, किन्नौर में 64 और पांगी में 16 मोबाइल टावर लगना प्रस्तावित है. गौरतलब है कि एक मोबाइल टावर स्थापित करने पर 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक का खर्च होता है. इन इलाकों में मोबाइल टावर लगने से आम जनता को सुविधा मिलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion