Himachal Pradesh: हमीरपुर जिले के दर्जन भर गांवों में दूषित पानी पीने से 150 लोग बीमार, बढ़ सकती है संख्या
HP News: हमीरपुर जिले में दूषित पानी पीने से लोगों को उल्टी और दस्त होने लगी.दर्जनभर गांवों के 150 लोग बीमार पड़ गए हैं. अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
![Himachal Pradesh: हमीरपुर जिले के दर्जन भर गांवों में दूषित पानी पीने से 150 लोग बीमार, बढ़ सकती है संख्या Himachal Pradesh News 150 people fell ill after drinking contaminated water in a dozen villages of Hamirpur district Himachal Pradesh: हमीरपुर जिले के दर्जन भर गांवों में दूषित पानी पीने से 150 लोग बीमार, बढ़ सकती है संख्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/59046addbe8900bb5eb420c94b2827811674925935671648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hamirpur : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नादौन सब डिवीजन के तहत आने वाले जोल-साप्पड, रंगस और कंदरौला पंचायतों में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से करीब 150 लोग बीमार हो गए हैं. इन पंचायतों में पेयजल की आपूर्ति पेयजल योजना के तहत की जा रही थी.
दर्जन भर गांव के लोग कर रहे उल्टी और दस्त की शिकायत
खबरों के मुताबिक बान्ह, जंगदी गुजरन, जंदाली, राजपूतन, पन्याला, पथियालू, रंगस चौकी हार, थाइन और संकर सहित करीब एक दर्जन गांवों के लोग दूषित जल पीने से प्रभावित हुए हैं, बीमारों की संख्या और बढ़ सकती है. इन गांवों के लोग पिछले तीन दिन से उल्टी और दस्त की शिकायत कर रहे हैं और उनका आरोप है कि दूषित पानी पीने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.
मरीजों का इलाज जारी, पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ.के .के. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों को मौके पर भेजा गया है, जिनमें से दो टीमें नादौन अस्पताल में भेजी गई हैं जबकि एक टीम रेलवे अस्पताल में तैनात की गई है. उन्होंने बताया कि मरीजों का इलाज किया जा रहा है और पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. दस्त-उल्टी की वजह जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलेगी.
पानी को उबालकर पीने की दी सलाह
हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के.अग्निहोत्री ने कहा कि बीमार लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय जगोटा ने लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी है और कहा कि क्लोरीन की गोलियां बांटी जा रही हैं ताकि उन जलस्रोतों की सफाई सुनिश्चित हो सके जहां से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की उचित देखभाल करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दवाओं या अन्य जरूरी सामान की कमी नहीं हो. सुक्खू नादौन से विधायक भी हैं.
ये भी पढ़ें :-Himachal Pradesh: भारी कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार ने पानी पर बढ़ाया टैक्स, दरों में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)