Himachal Pradesh News: हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द ही ड्राइवर की भर्ती करने जा रहा है. निगम की ओर से जल्द ही 350 पदों पर यह भर्ती निकाली जाएगी. लंबे वक्त से यह भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है. मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश पद परिवहन निगम में 600 ड्राइवर के पद खाली हैं. 


आने वाले दो साल में करीब 800 ड्राइवर रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में जल्द से जल्द इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाना है, ताकि लोगों को गंतव्य तक पहुंचने वाली एचआरटीसी की रफ्तार कहीं थम न जाए. इन पदों पर भर्ती का निर्णय हिमाचल पथ परिवहन निगम की 156वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में लिया गया है. 


जल्द ही होगी नई बसों की भी खरीद
इस बैठक की अध्यक्षता परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की. मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जल्द ही हिमाचल पथ परिवहन निगम पुरानी बसों की जगह नई ढाई सौ डीजल बसें खरीदने जा रहा है. इसके अलावा निगम का 50 टेंपो ट्रैवलर खरीदने का निर्णय भी लिया गया है. इस पर करीब 105 करोड़ रुपए खर्च होंगे.


25 करोड़ रुपए से इलेक्ट्रिक बस की भी होगी खरीद
इसके अलावा इस साल हिमाचल पथ परिवहन निगम अपने बेड़े में 24 नई सुपर लग्जरी बस और 50 टेंपो ट्रैवलर भी शामिल करने जा रहा है. यह टेंपो ट्रैवलर हिमाचल प्रदेश के दूरदराज और जनजातीय इलाकों में पुरानी बसों की जगह लेंगे. इसके साथ ही निगम अपने संसाधनों से करीब 25 करोड़ रुपए की इलेक्ट्रिक बस की भी खरीद करेगा.


बता दें कि हिमाचल पद परिवहन निगम को चलाने के लिए राज्य सरकार को हर महीने मदद आर्थिक मदद देनी होती है. राज्य सरकार के सहयोग के बिना हिमाचल पद परिवहन निगम अपने कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दे सकता.


रिसोर्स मोबिलाइजेशन के लिए समिति का गठन 
हिमाचल पथ परिवहन निगम रोजाना करीब पांच लाख यात्रियों को अपनी गंतव्य स्थल तक पहुंचाता है. बावजूद इसके निगम को हर महीने करोड़ों रुपए का घाटा झेलना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर हिमाचल पथ परिवहन निगम ने प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में रिसोर्स मोबिलाइजेशन के लिए एक समिति का गठन भी किया है. 


यह समिति निगम को हो रहे घाटे का पता लगाएगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. हालांकि हाल ही में निगम की ओर से लागू की गई लगेज पॉलिसी से हर महीने कमाई भी शुरू हुई है. पथ परिवहन निगम जल्द ही उन रूटों को भी बंद करने के बारे में विचार कर रहा है, जहां लंबे वक्त से नुकसान हो रहा है.


ये भी पढ़ें


आर्थिक संकट से जूझ रहा हिमाचल? सुक्खू सरकार ने वित्त आयोग से मांगी 15 करोड़ से ज्यादा की मदद