Baddi Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में कॉस्मेटिक कंपनी में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. इस मामले में थाना बरोटीवाला में कंपनी मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में आरोपियों पर आईपीसी की धारा 285, 336, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग में आपातकालीन दरवाजा भी नहीं था. ऐसे में कई मजदूरों को ऊंचाई से छलांग मारनी पड़ी. इसकी वजह से उन्हें चोटें आई. जो मजदूर छलांग लगाने की हिम्मत नहीं जुटा सके, वे खुद को बचाने के लिए शौचालय में चले गए. लेकिन, वहां उनकी दम घुटने और जलने से मौत हो गई. शनिवार (3 फरवरी) को हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
अब तक इन लोगों की हुई मौत
कंपनी की इमारत में लगी आग में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है. इनमें पंचकूला की रहने वाली 32 वर्षीय पिंकी, उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली 23 वर्षीय राखी, बदौन की रहने वाली 19 वर्षीय शशि और बरेली की रहने वाली 23 वर्षीय रहनुमा की मौत हुई है. इसके अलावा अभी चंपो, काजल, काजल भारती और कल्पना अहिरवार की तलाश जारी है. यह सब चंबा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. लापता मजदूरों के परिजन लगातार घटनास्थल के बाहर डटे हुए हैं.
घटना के वक्त मौके पर 85 लोग थे मौजूद
2 फरवरी की दोपहर जब यहां आग लगी, तब मौके पर 85 लोग काम कर रहे थे. इनमें 47 मजदूर बाहर आ गए. घटना के वक्त 29 लोग इसमें घायल हुए. इनमें 20 मजदूर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर नालागढ़ और सात मजदूर ईएसआई हॉस्पिटल बद्दी में भर्ती हैं. इसके अलावा दो मजदूरों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मौके पर एनडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस और गृह रक्षा के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आग लगने की वजह से इमारत भी जर्जर हालत में आ चुकी है. फिलहाल यहां प्राथमिकता के आधार पर लापता मजदूरों को ढूंढने की कोशिश चल रही है. मामले की जांच के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने एएसपी अशोक वर्मा की अध्यक्षता में एसआईटी का भी गठन किया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: धर्मशाला में कांग्रेस पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को दिया ये नाम