Himachal Pradesh News: हिमाचल में तीन करोड़ रुपए से तैयार होगी पहले डिजिटल लाइब्रेरी, साल के अंत तक पूरा होगा काम
Himachal News: हिमाचल के जिला बिलासपुर में प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी बनने जा रही है. इस पर सरकार तीन करोड़ रुपए खर्च कर रही है. साल के अंत तक इसका लोकार्पण हो सकता है.
![Himachal Pradesh News: हिमाचल में तीन करोड़ रुपए से तैयार होगी पहले डिजिटल लाइब्रेरी, साल के अंत तक पूरा होगा काम Himachal Pradesh News Bilaspur Cm Sukhvinder Singh Sukhu inaugureted foundation stone Digital library ann Himachal Pradesh News: हिमाचल में तीन करोड़ रुपए से तैयार होगी पहले डिजिटल लाइब्रेरी, साल के अंत तक पूरा होगा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/20/956231e0cfdd02ed66037416911deb121697778582999651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digital Library in Himachal Pradesh: नया भारत पूरी तरह डिजिटल भारत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. घंटों का काम चंद सेकंड में हो जाने से आम लोगों का जीवन आसान हुआ है. बात चाहे सूचना के आदान-प्रदान की हो या फिर संवाद की, डिजिटल माध्यम हर काम को आसान बना रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला बिलासपुर (Bilaspur) में प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) शुरू होने जा रही है.
साल के अंत तक डिजिटल लाइब्रेरी का काम होगा पूरा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस लाइब्रेरी का शिलान्यास किया है. लाइब्रेरी में सरकार तीन करोड़ रुपए खर्च कर रही है. हिमाचल प्रदेश की इस पहली डिजिटल लाइब्रेरी में पुस्तकों का संग्रह डिजिटल दस्तावेज के रूप में पाठकों को मिल सकेगा. इसे इंटरनेट के जरिए भी हासिल किया जा सकता है.
इसी परियोजना के तहत जिला बिलासपुर की 10 पंचायत में ऐसी और लाइब्रेरी भी खोलने की तैयारी चल रही है. इससे ग्रामीण इलाकों के पाठकों को फायदा मिलेगा. साथ ही स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी इसका फायदा उठा सकेंगे. इस काम के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के साथ अनुबंध किया है. मुख्यमंत्री ने इस डिजिटल लाइब्रेरी को साल के अंत तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
एडवांस स्टडी में किताबों का ऑनलाइन संग्रह
शिमला में साल 1888 में बनी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज में सारी किताबों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध है. संस्थान की सारी किताबों की सूची ऑनलाइन है और अब अध्ययन के शौकीन यहां आकर शॉर्ट टर्म मेंबरशिप लेकर अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हैं. यह शॉर्ट टर्म मेंबरशिप हफ्ते के लिए भी उपलब्ध है. देश-विदेश के अध्ययन प्रेमी इस लाइब्रेरी को देखने के लिए आते हैं. कई शोधकर्ताओं ने यहां लाइब्रेरी के लॉन्ग टर्म कार्ड भी बनाए हैं. हर साल 100 से अधिक शोधकर्ता विभिन्न कारणों से मेंबरशिप लेते हैं. रोचक बात है कि यहां सभी किताबों की जानकारी ऑनलाइन मौजूद है. किस विषय की किताब किस खाने में है, ये सारी जानकारी माउस के एक क्लिक भर की दूरी पर है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: PM मोदी से मुलाकात के बाद अटैकिंग मोड में पूर्व CM जयराम, बोले- सुक्खू सरकार ने जनता को...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)