Himachal Politics: देश में लोकसभा चुनाव को अब एक साल से कम का वक्त रह गया है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए अभी से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. हिमाचल बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. एक संयुक्त बयान जारी करते हुए हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, त्रिलोक कपूर और राकेश जमवाल ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गलत तरीके से चुनाव प्रभावित कर जीत हासिल की. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया और सत्ता में आने से पहले जो गारंटियां दी थी, अब कांग्रेस उनसे भाग रही है.
क्या हुआ तेरा वादा?
हिमाचल बीजेपी के नेताओं ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने घर-घर जाकर 22 लाख बहनों को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने का वादा किया. इसके लिए उनसे फॉर्म तक भरवाए गए. 15 लाख बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी गई. कांग्रेस ने तो सत्ता में आने के बाद पहली ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार का वादा किया था, लेकिन अब यह रोजगार कहीं नजर नहीं आ रहा. आम जनता से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया गया, लेकिन अब कांग्रेस कह रही है कि उनकी गारंटियां आने वाले पांच साल के लिए है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की सात अन्य बड़ी-बड़ी गारंटियां आज भी दीवार पर लिखी हुई नजर आती हैं और दीवार जनता को मुंह चिढ़ाते हुई दिख रही हैं.
जनता कर रही वादा पूरे होने का इंतजार
भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि अब तक सुक्खू सरकार 15 से ज्यादा कैबिनेट बैठक कर चुकी है. सरकार बने करीब 7 महीने का वक्त होने वाला है. सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठी वाहवाही बटोरने में लगी है, लेकिन इससे सरकार को कुछ हासिल नहीं होगा. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को पूरा करने में पूरी तरह विफल नजर आ रही है.
केंद्र को दोष देना बंद करे कांग्रेस सरकार
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही शोर मचाना शुरू कर दिया था कि प्रदेश का खजाना खाली है. हिमाचल प्रदेश पर कर्ज बढ़ रहा है. भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों से ऐसा लग रहा था कि जैसे अब कांग्रेस सरकार कर्ज लेना बंद कर देगी, लेकिन पहले ही तिमाही में कांग्रेस ने कर्ज का ढेर लगा दिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के सभी मंत्री सत्ता का आनंद उठा रहे हैं और अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार को हिदायत दी है कि उन्हें केंद्र सरकार पर दोष देना बंद करना चाहिए.
लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय
भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता एक बार फिर भाजपा को चुनाव जिताने के लिए तैयार है. जनता को समझ आ चुका है कि कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ उनके साथ धोखा किया है. जो भी गारंटियां जनता को दी गई, वह पूरी होती हुई नजर नहीं आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भाजपा ने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें जनता से किए हुए वादों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
HP Cabinet Expansion: हिमाचल कांग्रेस में स्थिति विस्फोटक! कब होने वाला है मंत्रिमंडल का विस्तार?