Himachal: 'सुक्खू सरकार में भी जानकारी देने वाले हमारे सूत्र', विधायक फंड न मिलने पर जयराम ठाकुर का तंज
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी विधायक निधि का इंतजार कर रही है. उनका कहना है कि 27 दिसंबर बीत जाने के बाद भी अभी तक फंड जारी नहीं किया गया है.
![Himachal: 'सुक्खू सरकार में भी जानकारी देने वाले हमारे सूत्र', विधायक फंड न मिलने पर जयराम ठाकुर का तंज Himachal Pradesh News bjp leader jairam thakur hits at cm sukhvinder singh sukhu on mla fund issue ann Himachal: 'सुक्खू सरकार में भी जानकारी देने वाले हमारे सूत्र', विधायक फंड न मिलने पर जयराम ठाकुर का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/791ed1aa11bb593199fd8f31ce8788d11706347252548490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jairam Thakur Attacks Sukhu Goverment: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सियासी पारा लगातार चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) से पहले 29 जनवरी को विधायक प्राथमिकता बैठक होनी है. विधायक विकास निधि जारी न होने के विरोध में बीजेपी इस बैठक का बहिष्कार कर रही है. इसी विधायक निधि को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच खूब ठनी हुई नजर आ रही है.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2022-23 में विधायकों की विकास निधि को बढ़ाकर दो करोड़ रुपए किया गया. बजट में प्रावधान के बावजूद इसकी आखिरी किस्त पहले भी जारी नहीं हुई. उनकी सरकार के वक्त आचार संहिता लगने की वजह से किस्त जारी नहीं हुई थी. बाद में जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो 50 लाख रुपए की किस्त रोक दी गई. अब इस साल भी आखिरी किस्त रोकने की कोशिश की जा रही है. जो किस्त विधायकों को दिसंबर महीने के अंत तक मिल जाती थी, वह जनवरी 27 तक भी नहीं मिली है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार इस किस्त को रोकने की नीयत से काम कर रही है.
सुक्खू सरकार में भी हैं हमें जानकारी देने वाले सूत्र- जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के दबाव के बाद अब इस फाइल को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है. इससे पहले सरकार की कोशिश थी कि विधायकों को आखिरी किस्त जारी न की जाए. जयराम ठाकुर ने जोरदार हमला साधते हुए कहा कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभा रही है, लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी उनके पास सूत्र हैं. सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ऐसा न समझें कि अधिकारी सिर्फ उन्हें ही जानकारी देते हैं. कुछ सूत्र जयराम ठाकुर को भी जानकारी दे रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायक निधि की आखिरी किस्त जारी न करने का मन बना लिया था. अब दबाव के बाद सरकार हरकत में आ रही है.
जयराम ठाकुर का कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी पर भी निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे, तब कांग्रेस के विधायक होते हुए भी सुखविंदर सिंह सुक्खू विपक्ष जैसी भूमिका में ही थे. उन्होंने कहा कि बतौर विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायकों के अधिकारों की बात करते थे, लेकिन अब जब वे मुख्यमंत्री बने हैं तो विधायकों से उनका अधिकार छीनने का काम कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर की CM सुक्खू को नसीहत
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में उन्हें सोच-समझकर बयान देने चाहिए. मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि जो विशेष राहत पैकेज जारी किया गया है, उसमें प्रदेश सरकार का कितना हिस्सा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से ही लोगों तक राहत पहुंच रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जिम्मेदारी के साथ बोलने की नसीहत दी. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जय राम ठाकुर से पूछा था कि उन्हें यह जानकारी कैसे है कि सरकार विधायक निधि नहीं दे रही? उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की इस बात को सरासर गलत बताया था.
ये भी पढ़ें- Himachal: 'वो ठगने का काम कर रहे हैं', हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)