Himachal: सैलानियों के लिए हिमाचल आना अब और होगा आसान, सस्ती दरों पर हवाई उड़ानें होंगी उपलब्ध
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला को जोड़ने वाले नए हवाई रूट का प्रस्ताव तैयार कर रही है. इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.
![Himachal: सैलानियों के लिए हिमाचल आना अब और होगा आसान, सस्ती दरों पर हवाई उड़ानें होंगी उपलब्ध Himachal Pradesh News Chandigarh Kullu Dharamshala air service available for tourists cheaper rates Himachal: सैलानियों के लिए हिमाचल आना अब और होगा आसान, सस्ती दरों पर हवाई उड़ानें होंगी उपलब्ध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/a62a83e271171b92190ab1a04c5dc9eb1724487644592645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान एक पर्यटन राज्य के रूप में है. यहां तक पहुंचने के लिए लोग मुख्य रूप से सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, यहां पहुंचने के लिए रेल और हवाई यात्रा भी उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल पर्यटकों के लिए यह माध्यम ज्यादा प्रचलन में नहीं आया है. हिमाचल प्रदेश सरकार चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला को जोड़ने वाले नए हवाई रूट का प्रस्ताव तैयार कर रही है. इससे हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.
हिमाचल सरकार इसके लिए संबंधित एयरलाइंस कंपनियों और एजेंसियों के साथ बातचीत कर रही है. इस योजना के तहत कुल्लू और धर्मशाला के बीच नई हवाई सेवा शुरू होगी.
हेलीपोर्ट भी किए जा रहे हैं तैयार
मौजूदा वक्त में लोगों को दिल्ली-शिमला-दिल्ली, शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई सेवा हर रोज और अमृतसर-शिमला-अमृतसर और अमृतसर-कुल्लू-अमृतसर हवाई सेवा हफ्ते में तीन दिन उपलब्ध करवाई जा रही है. प्रदेश में हवाई यात्रा सुविधा बढ़ाने के साथ राज्य सरकार नए हेलीपोर्ट भी विकसित कर रही है. प्रदेश की पर्यटन राजधानी जिला कांगड़ा के रक्कड़, पालमपुर के साथ चंबा और किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में हेलीपोर्ट बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 13 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
पर्यटन बढ़ने से युवाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. सुविधा संपन्न पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इस दिशा में हवाई सेवा को सुदृढ़ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
उनकी सरकार बेहतर पर्यटन अधोसंरचना का विकास कर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है. दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)