Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जंगली मुर्गे के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यक्रम में जंगली मुर्गे का मीट परोसा गया. वहीं अब इस पर सीएम सुक्खू का बयान सामने आया है.
जंगली मुर्गे के मीट को परोसने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह देशी मुर्गा था जिसको गांव वाले खिला रहे थे. स्वास्थ्य कारणों से मैं तेलयुक्त व्यंजन और नॉनवेज दोनों से परहेज करता हूं.
ग्रामवासियों को कर रहे बदनाम
सीएम सुखविंदर सुक्खू ने आगे कहा कि जयराम ठाकुर को कोई मुद्दा नहीं मिला तो उन्होंने हमारे ग्रामवासियों को बदनाम करने का रास्ता चुन लिया. विपक्ष के नेताओं के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, बस ग्रामवासियों की छवि खराब करने का काम करते हैं.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कुपवी दौरे पर थे. शिमला जिले का दूरदराज का यह इलाका बेहद दुर्गम है. मुख्यमंत्री 'सरकार- आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचे थे. रात करीब नौ बजे जब डिनर परोसा गया. आरोप है कि इस खाने में जंगली मुर्गा भी शामिल था.
जयराम ठाकुर ने साधा निशाना
इस मुद्दे पर सीएम सुक्खू को घेरते हुए जयराम ठाकुर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "जनता के घर द्वार जाकर लोगों की समस्याओं के निराकरण करने की हमारी योजना 'जनमंच' के फुलके जिन्हे खल रहे थे वह आज गांव गांव जा कर पिकनिक मना रहे हैं और क्या कर रहे है जनता सब देख रही है. संरक्षित प्रजाति के जंगली मुर्गा खाने वालों को जेल होती है, जुर्माना होता है लेकिन मुख्यमंत्री महोदय मुर्गा खिलाने का पहले मेन्यू छपवाते हैं और फिर अपने मंत्रियों को अपने सामने चटखारे ले लेकर खिलाते हैं. क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है."
ये भी पढ़ें
CM सुक्खू ने डोडरा क्वार के बाद कुपवी में गुजारी रात, बातचीत कर जानी लोगों की परेशानी