Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उन्होंने चाय पर बुलाया था. वह साधारण चाय पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राजनीतिक लोग मिलते हैं, तो राजनीति की बात होना वाजिब है. वहीं धर्मपुर की जनसभा में सीएम सुक्खू ने कांग्रेस के बागी विधायकों को काला नाग बता दिया.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और सरकार पूरे पांच साल चलेगी. भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह सरकार के अल्पमत में होने का दावा कैसे कर रही है?


'कांग्रेस को धोखा देने वाले बागी काले नाग'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी कहा कि अगर भाजपा के पास बहुमत है, तो वह इस बहुमत को साबित करके दिखाए. मुख्यमंत्री ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि जो लोग पार्टी को धोखा देते हैं, वह काले नाग ही होते हैं. इससे पहले धर्मपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भी मुख्यमंत्री ने बागियों को काला नाग कहा था. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पैसा लेकर पार्टी से बगावत करते हैं, उन्हें रात के वक्त नींद भी नहीं आती. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे धन का क्या फायदा जो सुख चैन भी छीन ले.


विक्रमादित्य से नाराजगी पर भी दिया बयान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बार-बार विक्रमादित्य सिंह से नाराजगी की बात की जा रही है. वह नाराजगी एक परिवार में साधारण बात है. जब हम एक परिवार में रहते हैं, तो छोटी-मोटी नाराजगी चलती रहती है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह से उनकी सुबह 7 बात हुई और इसके बाद दोपहर के वक्त भी उन्होंने विक्रमादित्य सिंह से बात की. 


सीएम सुक्खू ने कहा कि यह सब छोटी बातें हैं, जो परिवार में चलती रहती हैं.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट है. हालांकि मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह की उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार किया, जिसमें प्रतिभा सिंह ने बीजेपी और प्रधानमंत्री की तारीफ की थी.


'बेबुनियाद दावे बंद करे बीजेपी'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बेबुनियाद दावे करना बंद कर देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि छह अयोग्य घोषित हुए विधायकों को चंडीगढ़ में सीआरपीएफ की सिक्योरिटी में रखा गया है. यह लोकतंत्र के लिए सही बात नहीं है.  मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी नेताओं के घर परिवार के लोग भी चिंतित हैं.


ये भी पढ़ें


Himachal News: 'धोखा देने वाले कांग्रेस विधायक चोर, उन्हें मत छोड़ना...', सीएम सुक्खू से बोले MLA विनोद सुल्तानपुरी