(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal News: 'चोरी-छिपे सत्ता में आने की कोशिश कर रही बीजेपी को जनता देगी जवाब' CM सुक्खू का विपक्ष पर हमला
Himachal Pradesh News: CM सुक्खू ने कहा कि चोरी-छिपे सत्ता में आने की कोशिश कर रही बीजेपी को चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी. मुख्यमंत्री और उनके 60 फीसदी मंत्री आम परिवार से निकले हुए हैं
Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला शिमला के तहत आने वाले नेरवा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भारतीय जनता पार्टी पर खूब हमलावर नजर आए.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चोरी-छिपे सत्ता हथियाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी नेताओं को मुंह की खानी पड़ेगी.
'चोरी करके सत्ता में घुसने की कोशिश की'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह खुद और उनके 60 फीसदी मंत्री आम परिवार से निकले हुए हैं. यह कुर्सी उनकी और उनके मंत्रियों की नहीं, बल्कि आम जनता की कुर्सी है. उन्होंने कहा कि यह सरकार आम जनता की सरकार है.
ऐसे में वे लगातार जनहित के काम करने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके विधायकों को चुराकर सत्ता में घुसने की कोशिश की. यह लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, लेकिन असली जवाब आम जनता को चुनाव के वक्त देना है.
18 साल से 59 साल तक की महिलाओं को 1500 रुपए
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आने वाले वक्त में भारतीय जनता पार्टी को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक बदहाली के बावजूद उनकी सरकार सत्ता में आने से पहले दी गई गारंटियों को पूरे करने में लगी हुई है. इसी साल 1 अप्रैल से 18 साल की उम्र पूरी कर चुकी महिलाओं को 1 हजार 500 मिलना शुरू हो जाएंगे.
महिलाओं को मिलेगा यह लाभ
उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके फॉर्म भरना शुरू होंगे और महिलाओं को इंदिरा गांधी सम्मान निधि योजना के तहत यह लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की और प्रदेश के निराश्रित बच्चों को कानून बनाकर उनका अधिकार दिलाने का काम किया.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस के अयोग्य घोषित विधायक, राहत न मिली तो क्या होगा अगला कदम?