Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद अब मामला धीरे-धीरे शांत होता नजर आ रहा है. कांग्रेस आलकमान और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस सियासी संकट को सुलझाने में जुटे हुए है. इसी बीच मीडिया ने कांग्रेस विधायकों को विभागों के आवंटन को लेकर सीएम सुक्खू से सवाल किया. जिसपर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि सभी संतुष्ट हैं. मैं केवल आलाकमान के दिशानिर्देशों का पालन करता हूं. कोई भी नाराज नहीं है. यह कहना गलत है कि वे नाराज थे. ये (पोर्टफोलियो) उन्हें अपनी योग्यता के कारण मिला है.
पार्टी को धोखा देने वालों को बताया था काला नाग
इससे पहले एक जनसभा के दौरान सीएम सुक्खू ने कांग्रेस के बागी विधायकों को काला नाग बताया था. उन्होंने दावा किया था कि उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और पूरे पांच साल चलने वाली है. अगर बीजेपी के पास बहुमत है तो वो बहुमत साबित करके दिखाए. बीजेपी को बुनियादी दावे करना बंद कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी को धोखा देते है वो काले नाग होते है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो लोग पैसा लेकर पार्टी के साथ बगावत करते है. उन्हें फिर रात के वक्त नींद भी नहीं आती. ऐसे धन से क्या फायदा जो सुख-चैन छीन ले.
कांग्रेस ने रद्द की थी 6 विधायकों की सदस्यता
आपको बता दें कि हिमाचल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की थी. कांग्रेस 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. वहीं आपको बता दें कि मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में हैं. वे पार्टी आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखने के साथ-साथ बागी विधायकों को लेकर भी बात कर सकते है. वहीं कांग्रेस सूत्रों की माने तो हिमाचल प्रदेश को लेकर प्रस्तावित समन्वय समिति का एलान भी जल्द किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: सुलझ गया हिमाचल कांग्रेस का संकट, मान गए विक्रमादित्य सिंह, क्या होगा नेतृत्व परिवर्तन?