HP News: सीएम सुखविंदर सुक्खू की दो टूक, बोले- 'हिमाचल की संपदा को लुटने नहीं देगी सरकार'
Himachal Pradesh News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश की संपदा पर सरकार और आम जनता का अधिकार है. सरकार इसे लुटने नहीं देगी.
![HP News: सीएम सुखविंदर सुक्खू की दो टूक, बोले- 'हिमाचल की संपदा को लुटने नहीं देगी सरकार' Himachal Pradesh News CM Sukhwinder Sukhu said will not let Himachal wealth be looted ann HP News: सीएम सुखविंदर सुक्खू की दो टूक, बोले- 'हिमाचल की संपदा को लुटने नहीं देगी सरकार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/6043242d6c9dce33a0ccb61ae70dd4df1700399834194304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है. यहां कमाई के संसाधन नाम मात्र के हैं. प्रदेश की कमाई यहां के पर्यटन और हाइड्रो प्रोजेक्ट पर ही आश्रित है. ऐसे में अगर इन दोनों क्षेत्रों से भी प्रदेश की कमाई न हो, तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश की संपदा को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने दो टूक कहा है कि प्रदेश की संपदा पर सरकार और प्रदेश की जनता का अधिकार है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार आती और जाती रहती है, लेकिन यहां के संपदा पर प्रदेश के लोगों का अधिकार है और सरकार किसी को भी यह संपदा लूटने नहीं देगी.
प्रदेश की संपदा पर जनता का अधिकार- CM सुक्खू
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को शिमला के वाइल्ड फ्लावर हॉल पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार के कब्जे को लेकर अपनी बात रख रहे थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 22 साल तक हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने अधिकार की लड़ाई लड़ी है. हाई कोर्ट ने वाइल्ड फ्लावर हॉल को सरकार के कब्जे में लेने के आदेश दिए. शनिवार सुबह 8:30 बजे सरकार ने यहां एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर इसे कब्जे में लिया. बाद में हाई कोर्ट ने आदेशों पर स्टे लगाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लगातार अच्छे वकीलों और मजबूत तथ्यों को रखकर कोर्ट में जीत हासिल की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में कानूनी और राजनीतिक लड़ाई दमखम के साथ लड़ेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संपदा पर यहां के लोगों का अधिकार है और सरकार इसे लुटने नहीं देगी.
'दमखम के साथ लड़ाई लड़ेगी सरकार'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कमाई का साधन पर्यटन और हाइड्रो प्रोजेक्ट पर ही निर्भर है. उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में अपना अधिकार लेने के लिए दमखम के साथ लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इसे पीछे नहीं हटेगी और अपना अधिकार नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)