Himachal News: हिमाचल में बड़े 'खेला' की तैयारी! आज BJP में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के बागी
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सियासत में बीजेपी बड़ा खेल करने की तैयारी में है. दिल्ली में कांग्रेस के बागी विधायक आज साढ़े 12 बजे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग के बाद से उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिमाचल प्रदेश के एक राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने वाले कांग्रेस के सभी छह बागी नेता साढ़े 12 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल, लंबे वक्त से यह चर्चा चल रही थी. आज इस चर्चा को विराम मिलने की संभावना है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. गुरुवार को छह बागी नेताओं की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात हुई, तब भी बिंदल वहीं मौजूद थे. सब बीजेपी की योजना के मुताबिक हुआ, तो माना जा रहा है कि बागी आज ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली में आज ही ज्वाइनिंग संभव
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शुक्रवार को ही दिल्ली रवाना हो चुके हैं. शुक्रवार शाम छह बजे भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन इससे पहले ही जय राम ठाकुर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के छह बागी नेताओं के साथ निर्दलीय विधायक के तौर पर इस्तीफा देने वाले विधायक भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और राज्यसभा चुनाव जीते हर्ष महाजन मौजूद रहने वाले हैं.
ये नेता हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
धर्मशाला- सुधीर शर्मा
लाहौल स्पीति- रवि ठाकुर
सुजानपुर- राजिंदर राणा
बड़सर- इंद्र दत्त लखनपाल
गगरेट- चैतन्य शर्मा
कुटलैहड़- देवेंद्र कुमार भुट्टो
नालगढ़- कृष्ण लाल ठाकुर
देहरा- होशियार सिंह
हमीरपुर- आशीष शर्मा
पहले ही हो चुकी है उपचुनाव की घोषणा
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव सातवें और आखिरी चरण में होने हैं. चार सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ यहां छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा भी हुई है. तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद अब तीन नई सीट भी खाली हो गई हैं. ऐसे में संभावना है कि यहां भी चुनाव आयोग जल्द ही उपचुनाव की घोषणा कर दे. हालांकि इससे इतर बीजेपी एक अन्य फॉर्मूला पर भी काम कर रही है. इससे प्रदेश में उपचुनाव ही नहीं, मध्य अवधि चुनाव की स्थिति तक पैदा हो सकती है.
ये भी पढ़ें