Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर इलाके में से डरा देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोग बाल-बाल बचे. रामपुर के तकलेच इलाके में अचानक भूस्खलन हुआ. भूस्खलन के वक्त यहां से गाड़ी गुजर रही थी.
वहीं जैसे ही पहाड़ से पत्थर गिरना शुरू हुए, वैसे ही सही वक्त पर कर चला रहे शख्स ने गाड़ी रिवर्स कर ली. इस कार में सवार तीन लोगों की जान बच गई. इसकी वीडियो स्थानीय शख्स ने मोबाइल कैमरा में कैद की. हालांकि गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आई और इससे गाड़ी को नुकसान हुआ. इस कार में सवार भी घायल हुए हैं.
लाडा नाले के पास दरकी पहाड़ी
शुक्रवार सुबह दस बजे नोगली-तकलेच मार्ग पर लाडा नाले के पास अचानक पहाड़ी दरकने से भारी भूस्खलन हुआ. भूस्खलन के बाद सड़क बाधित होने से करीब दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. सोशल मीडिया पर भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग जहां एक ओर अचानक हो रहे इस तरह के भूस्खलन से चिंतित हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ ड्राइवर के तुरंत दिखाए गए एक्शन की भी तारीफ कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भूस्खलन की घटनाओं की वजह से आवाजाही के दौरान खतरा बना रहता है.
मानसून की बारिश के दौरान भारी नुकसान
बता दें कि राज्य में 27 जून से लेकर अब तक बादल फटने और फ्लैश फ्लड की 51 घटनाएं रिकॉर्ड की गई. प्रदेश में बादल फटने और फ्लैश फ्लड की वजह से 31 लोगों की जान गई, जबकि 33 लोग अभी लापता हैं. इसके अलावा राज्य में बादल फटने की वजह से 83 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि 38 मकान को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इन घटनाओं में 17 दुकान और 23 पशुघर के नुकसान के साथ 149 पशुओं की भी जान गई.
अब तक 247 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में 37 भूस्खलन की घटनाओं में तीन लोगों की जान गई, जबकि पांच लोग घायल हुए भूस्खलन में एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान कोई अलग-अलग घटनाओं में 27 जून से लेकर अब तक कुल 247 लोगों ने अपनी जान गवाई है. इनमें 107 लोगों की मौत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई.
प्रदेश में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में 374 लोग घायल हुए. इसके अलावा कुल 59 पक्के घर और 76 कच्चे घर क्षतिग्रस्त हुए. राज्य में 109 पक्के घर और 307 कच्चे घर आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. राज्य में 57 दुकानों, 31 लेबर शेड और 415 पशु घरों को नुकसान पहुंचा.
ये भी पढ़ें