Jan Aabhar Rally Congress: हिमाचल में जीत के बाद सीएम सुक्खू की पहली रैली के दौरान बड़ी घटना, IPS अफसर की मौत
Himachal News: हिमाचल में कांग्रेस की जीत के बाद पहेली रैली के दौरान हार्ट अटैक से एक आईपीएस अधिकारी का निधन हो गया. वो रैली में सुरक्षा बंदोबस्त के सेक्शन इंचार्ज के तौर पर तैनात थे.
Himachal News: हिमाचल विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस ने धर्मशाला में मंगलवार को अपनी पहली रैली की. इस दौरान एक बड़ी घटना देखने को मिली. रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. आईपीएस (IPS) छाजू राम राणा के निधन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने शोक जताया है. कांग्रेस की जन आभार रैली में आईपीएस छाजू राम राणा सुरक्षा बंदोबस्त के सेक्शन इंचार्ज थे. ड्यूटी के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के समय उन्होंने दम तोड़ दिया.
हार्ट अटैक से आईपीएस छाजू राम राणा का निधन
धर्मशाला में कांग्रेस की जन आभार रैली (Jan Aabhar Raily) के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की यह पहली रैली होने की वजह से सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. धर्मशाला का जोरावर स्टेडियम भीड़ से पूरी तरह खचाखच भर गया था. इस दौरान सुरक्षा बंदोबस्त के सेक्शन इंचार्ज आईपीएस छाजू राम राणा जो रैली में तैनात थे वो दिल का दौरा पड़ने से अचानक गिर पड़े. साथी अधिकारी उन्हें तुरन्त अस्पताल लेकर पहुंचे तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आईपीएस अधिकारी छाजू राम राणा मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले हैं और उनके दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की दोनों दिल्ली में पढ़ाई करते है.
छाजू राम राणा रहे कई जिला के एसपी
वही आपको बता दें कि मृतक आईपीएस छाजू राम राणा कई जिलों के एसपी भी रहे थे. वो हमीरपुर के जंगलबैरी पुलिस बटालियन में बतौर कमांडेंट (Commandant) भी तैनात थे. ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ उन्होंने स्पेशल अभियान भी चलाया था. इसके अलावा महिला अपराधों को कम करने में भी छाजू राम राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: Assembly Winter Session: आज से शुरू हो रहा है हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, नव निर्वाचित विधायक लेंगे शपथ