Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. यहां चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. इस बीच पक्ष और विपक्ष भी आमने-सामने है. प्रदेश में सियासी वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा, तो नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी पलटवार कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर पलटवार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ओल्ड पेंशन स्कीम रोकने और महिलाओं के 1 हजार 500 रुपए की सम्मान निधि रोकने के लिए भाजपा ने सरकार गिराने की कोशिश की. इस पर जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री को झूठ न बोलने की सलाह दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि ओल्ड पेंशन स्कीम रोकने की बात कौन कर रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में न तो उन्होंने और न ही उनकी पार्टी ने कभी कुछ कहा है. वहीं, बात अगर महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए की सम्मान निधि की करें, तो इसमें भी कांग्रेस सरकार माता-बहनों के साथ धोखा कर रही है.
जयराम ठाकुर ने पूछा- बजट में क्यों नहीं कोई प्रावधान?
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए भी जनता से झूठ बोला और अब झूठ के सहारे ही आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 17 फरवरी को मुख्यमंत्री ने बजट पेश किया. इस बजट में महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया. इसके चंद दिनों बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और फिर महिलाओं को हर महीने सम्मान निधि देने की घोषणा कर दी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री यह जानते थे कि 1 अप्रैल से पहले पहले आचार संहिता लागू हो जाएगी. अब चुनाव आदर्श आचारसंहिता लागू हुई और महिलाओं को यह लाभ नहीं मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले तो कांग्रेस ने महिलाओं को बरगला दिया, लेकिन अब भाजपा इसे आगे नहीं बढ़ने देगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपी शिकायत
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने सहयोगी विधायकों के साथ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत भी सौंपी. उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को एक शिकायत में सरकार की ओर से जारी उस फॉर्म भरने के प्रक्रिया को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की, जिसमें सम्मान निधि के नाम पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की तस्वीर लगी है. साथ ही कई इमारतों में चुनाव आदर्श आचारसंहिता लागू होने के बावजूद सरकारी पोस्टर और बैनर नहीं हटाए गए हैं. उसे भी भाजपा ने हटाने की मांग की है. इस शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि उन्हें भाजपा की ओर से शिकायत मिली है. वह इस शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें
Himachal News: 'ओपीएस रोकने के लिए हुई सरकार गिराने की कोशिश', CM सुक्खू का BJP पर निशाना