Jairam Thakur Met Harsh Mahajan: कहते हैं कि राजनीति में हर कदम के पीछे एक बड़ा सियासी संकेत होता है. ऐसा ही संकेत आज हिमाचल प्रदेश की राजनीति की एक तस्वीर भी देती हुई नजर आई. इस तस्वीर में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के नए राज्यसभा सांसद खिलखिला कर मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. 


जिस वक्त कांग्रेस केंद्रीय आलाकमान की ओर से भेजे गए ऑब्जर्वर हिमाचल प्रदेश में नाराज नेताओं को मनाकर सरकार बचाने की कोशिश कर रहे थे, उस वक्त नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने साथी विधायकों के साथ माल रोड पर शाम की सैर का आनंद उठा रहे थे. जयराम ठाकुर ने मालरोड पर शहर के साथ एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की. 


हर्ष महाजन के साथ खिलखिलाकर जयराम की मुलाकात
शिमला के स्कैंडल पॉइंट से जब जयराम ठाकुर गेयटी थिएटर की तरफ बढ़े, तो अचानक वहां उन्हें नए राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी मिल गए. इस दौरान दोनों ने खूब खिलखिला कर मुलाकात की. 


हर्ष महाजन ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में दावा किया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार अपने ही भार से गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खरीद फरोख्त में विश्वास नहीं रखती, लेकिन कांग्रेस के विधायक अपनी सरकार से परेशान हैं. ऐसे में कई और विधायक भी भाजपा में शामिल होने वाले हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी हर्ष महाजन की बात का समर्थन किया और कई कांग्रेस विधायकों के भाजपा में आने की बात कही.


बीजेपी का प्लान- बी भी तैयार?
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में प्रबंधक के तौर पर पहचान रखने वाले नए राज्यसभा सांसद महाजन ने अपना हर्ष तो बढ़ाया, लेकिन सिंघवी को राज्यसभा सीट के अभिषेक से दूर कर दिया. जैसे ही कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, उसके बाद भाजपा के खेमे में भी ऑपरेशन लोटस की आस भी जग गई. 


हालांकि छह बागी विधायकों के बाद कोई नया चेहरा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल तो नहीं हुआ, लेकिन बावजूद इसके भाजपा के खेमे में अंदर खाते उम्मीद बरकरार है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन खुद मालरोड पर घूम कर 'ऑल इज वेल' वाला संदेश देने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन साथ ही सरकार को अस्थिर करने की कोशिश अब भी ब-दस्तूर जारी है.


ये भी पढ़ें


Himachal News: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ली राज्यसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी, वजह भी बताई