Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच एक नया विवाद शुरू हो गया है. विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने सदन में मामला उठाया और कहा कि पंजाब से खालिस्तान समर्थक हिमाचल में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहें हैं. पंजाब में एचआरटीसी बसों को रोककर पोस्टर लगाए जा रहे है चालकों को तलवारें दिखाकर डरा रहे हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सदन में कहा कि कुछ शरारती तत्व हिमाचल आकर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. इस विषय में पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की जाएगी.
पुलिस ने कार्रवाई
पंजाबी पर्यटक जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लेकर हिमाचल आए थे. कुल्लू पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की. इसके बाद पंजाब में भिंडरावाला के समर्थकों ने एचआरटीसी की बसों पर ही भिंडरावाला के पोस्टर चिपका दिए. पिछले दो दिनों में होशियारपुर और पंजाब के दूसरे बस अड्डों पर ये पोस्टर हिमाचल सरकार की बसों पर चिपकाए गए हैं. एचआरटीसी की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर चिपकाने के बाद से परिवहन निगम के चालकों में डर का माहौल है.
हाथ में थीं तलवारें
वहीं पंजाब में भिंडरावाला समर्थक हिमाचल पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि जब ये समर्थक पोस्टर लगा रहे थे तो उनके हाथों में तलवारें भी थी. इसके साथ ही वो भिंडरावाला जिंदाबाद और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे.
वहीं पंजाब सरकार की तरफ से अभी इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जरूर कहा है कि वे इस मसले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात करेंगे. उधर, विपक्षी दल बीजेपी कांग्रेस की सुक्खू सरकार को घेर रही है.
ये भी पढ़ें
IPS इल्मा अफरोज ने संभाला SP लाहौल स्पीति का कार्यभार, नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड