Shimla Leopard Attack: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में तेंदुए के आतंक से लोग एक बार फिर खौफजदा हो गए हैं. बुधवार रात काम से लौट रहे विजय थापा (Vijay Thapa) नाम के युवक पर जाखू (Jakhu) इलाके में तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से युवक के हाथ पर गंभीर चोट आई है. तेंदुए के हमले से युवक घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए वापस लक्कड़ बाजार (Lakkar Bazar) की तरफ भागा. कुछ देर बाद युवक ने अपने परिवार वालों से संपर्क किया. इसके बाद युवक विजय थापा को उपचार के लिए आईएमसी पहुंचाया गया.

 

राहत की बात यह रही कि तेंदुआ विजय केवल हाथ पर ही हमला कर सका. तेंदुए के हमले का शिकार हुआ युवक विजय थापा लक्कड़ बाजार में काम करता है. काम खत्म करने के बाद विजय 11:15 पर लक्कड़ बाजार से रवाना हुआ और 11:45 पर जाखू के फाइव बेंच इलाके के पास पहुंचा. इसी इलाके में तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. विजय थापा के मुताबिक इलाके में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरा था और अंधेरे का फायदा उठाकर ही तेंदुए ने उस पर हमला किया.

 


 

स्थानीय लोगों ने उठाई पिंजरा लगाने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी तेंदुआ इलाके में घूमता देखा गया है. जंगल का इलाका होने की वजह से रात के समय तेंदुआ सड़क पर भी आ जाता है. इससे पहले भी वन विभाग को कई बार पिंजरा लगाने के लिए कहा गया, लेकिन बावजूद इसके वन विभाग इस पर ध्यान नहीं देता. स्थानीय लोगों की मांग है कि अब विजय के बाद अन्य किसी व्यक्ति पर इस तरह का हमला न हो, इसलिए वन विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए इलाके में पिंजरा लगाए. साथ ही स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से भी इलाके में स्ट्रीट लाइट बढ़ाने की मांग की है.