Shimla Suicide: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के कृष्णा नगर (Krishna Nagar) में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक 21 साल का गदर नाम का युवक नशे का आदी था. उसके घर वाले नशे की आदत से परेशान थे. ऐसे में घरवालों ने युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेजने का मन बनाया था. गुरुवार को ही युवक के पिता नानक चंद की नशा निवारण मुक्ति केंद्र में बात हुई थी.

 

गुरुवार रात युवक अपने कमरे में सोने चला गया. इसके बाद जब शुक्रवार को नशा मुक्ति केंद्र की टीम कृष्णा नगर पहुंची, तो युवक ने दरवाजा नहीं खोला. बाद में टीम ने घर के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवक खुद को फांसी लगा चुका था. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस अब मामले में आग की जांच कर रही है. युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद युवक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

 


 

हिमाचल प्रदेश में बढ़े हैं सुसाइड के मामले

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में हिमाचल प्रदेश में आत्‍महत्‍याओं के मामले लगातार बढ़ोतरी हुई है. इसमें मानसिक परेशानी के साथ-साथ नशे के आदी लोग भी शामिल हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2020 के मुकाबले 2021 में प्रदेश में सुसाइड का ग्राफ 3.7 फीसदी अधिक रहा था. हिमाचल प्रदेश में सामने आए सुसाइड के कुल 889 मामलों में से ज्यादातर में कारण पारिवारिक समस्या और बीमारी से जुड़े रहे. राष्ट्रीय स्तर पर 2021 के जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश उन 12 राज्यों की सूची में शामिल है, जहां 2020 के मुकाबले 2021 में आत्महत्याओं के मामलों के ग्राफ में तीन फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ. 2021 राष्ट्रीय स्तर पर जहां सुसाइड की सालाना दर 12 रही, वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा 12.3 रहा.