Himachal Pradesh News: मेयर-डिप्टी मेयर के चयन के लिए कांग्रेस की अहम बैठक खत्म, बैठक में क्या तय हुआ?नगर निगम शिमला को जल्द नए मेयर-डिप्टी मेयर मिलने वाले हैं. 15 मई की सुबह पार्षदों की शपथ के बाद मेयर-डिप्टी मेयर का चयन होगा. इससे पहले कांग्रेस ने अपने सभी 24 पार्षदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू भी मौजूद रहे.


 

महिला पार्षदों ने जोर-शोर से मांगा अपना अधिकार

बैठक में महिला पार्षदों ने जोर-शोर से अपना अधिकार मांगा है. इस बार कांग्रेस के कुल 24 पार्षदों में से 14 महिला पार्षद हैं. ऐसे में महिलाएं पूरे जोर-शोर से अपना हक मांग रही हैं. इससे पहले शनिवार को महिलाओं ने प्रियंका गांधी के सामने भी अपनी बात रखी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए मेयर-डिप्टी मेयर में से एक पद देना ही होगा. हालांकि डिप्टी मेयर पद पहले ही महिलाओं को जाना तय माना जा रहा है, लेकिन महिला पार्षद मेयर पद पर भी अपनी दावेदारी जता रही हैं.

 

सुरेंद्र चौहान का मेयर बनना तय

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम शिमला का मेयर छोटा शिमला से पार्षद सुरेंद्र चौहान गुड्डू का बनना तय है. सुरेंद्र चौहान न केवल सबसे वरिष्ठ पार्षदों में से एक हैं बल्कि वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी भी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ सुरेंद्र चौहान की नजदीकी उन्हें मेयर पद पर पहुंचा सकती है. उनका मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है.

 

केंद्रीय आलाकमान को भेजी गई पार्षदों की राय

बैठक में सभी 24 पार्षदों के साथ भी राय-मशवरा किया गया. पार्षदों की बात को पार्टी के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सामने को भेज दिया है. कहा जा रहा है कि आलाकमान ही मेयर-डिप्टी मेयर का नाम फाइनल करेगा. हालांकि यह भी तथ्य है कि प्रदेश आलाकमान का भी इसमें अत्याधिक हस्तक्षेप रहने वाला है. अब सभी को नगर निगम शिमला के नए मेयर-डिप्टी मेयर का इंतजार है. इस पद पर न केवल शिमला शहर की बल्कि पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं.

 

ये भी पढ़ें