Shimla Accident News: शिमला के नेरवा में दर्दनाक कार हादसा, सेना के जवान समेत चार लोगों की मौत
शिमला के नेरवा में दर्दनाक हादसा हो गया. भरटंअ, केदी से नेरूवा की ओर आ रही मारूति कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक सेना के जवान सहित 4 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
Shimla Car Accident: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शिमला (Shimla) के नेरवा बाजार (Nerwa Market) से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर एक मारुति कार (Maruti Car Accident) हादसे का शिकार हो गई. ऑल्टो कार नंबर HP08B1998 के दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई है. अपने नौजवान बच्चों को खोने की वजह से सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी भरटंअ, केदी से नेरवा की ओर आ रही थी. सुबह करीब 10:30 बजे यह गाड़ी केदी नेरवा मार्ग पर लगभग 200 मीटर नालें में जा गिरी है. होली (Holi) के पावन पर्व पर पेश आए इस हादसे से परिजनों में मातम फैल गया है.
चार मृतकों में एक सेना का जवान भी शामिल
इस गाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त चार युवकों की नेरवा अस्पताल (Hospital) पहुंचने से पहले ही मौत हो गई है. जिनकी पहचान लक्की (Lucky) पुत्र नारायण सिंह ठाकुर गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरवा जिला शिमला उम्र करीब 23 वर्ष (सेना में जवान था), अक्षय (Akshay) पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरवा जिला शिमला उम्र करीब 23 वर्ष छात्र, आशीष (आशू) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष स्कूली छात्र के रुप में हुई है.
कॉलेज-स्कूल के छात्र थे 3 युवक
वहीं चौथे मृतक रितिक (Rithik) पुत्र संतराम शर्मा गांव और डाकघर पबाहन तहसील नेरवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष छात्र के रूप में हुई है. चारों मृतक युवकों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सिविल अस्पताल नेरवा (Civil Hospital Nerva) लाया गया है. जानकारी के मुताबिक सेना का जवान छुट्टी काटकर वापस लौट रहा था. वहीं बाकी के तीन मृतक कॉलेज और स्कूल के छात्र (School-College Students) बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Himacha Pradesh: 'पंजाब की तरह हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था न चरमराए', अनुराग ठाकुर की सीएम सुक्खू से अपील