Shimla Road Accident: शिमला में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गाड़ी गिरने से तीन लोगों की गई जान, एक घायल
Himachal: शिमला में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
![Shimla Road Accident: शिमला में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गाड़ी गिरने से तीन लोगों की गई जान, एक घायल Himachal Pradesh News Shimla Road Accident vehicle fell into 900 meter gorge Three Dead one injured ANN Shimla Road Accident: शिमला में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गाड़ी गिरने से तीन लोगों की गई जान, एक घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/e43b810ba9304e4bea50dd58d3a29d561674549624343489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को शिमला (Shimla) के शोघी-मैहली बाईपास पर एक गाड़ी खाई में जा गिरी. इस रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार की वजह से महिंद्रा मैक्स गाड़ी 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई. यह रोड एक्सीडेंट शोघी-मैहली बाईपास पर बनोग गांव के पास हुई.
शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि थाना बालूगंज में सोमवार देर रात एक गाड़ी गिरने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य दो लोगों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. वहीं चार लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति इस सड़क हादसे में बच सका है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पंजाब के रहने वाले थे लोग
सड़क हादसे में जान गवाने वाले लोग पंजाब के नंगल के रहने वाले थे. यह सभी आपस में रिश्तेदार थे. मृतकों की पहचान कृष्ण पुत्र चंदिया नंगल पंजाब, अमर पुत्र जैल सिंह नंगल पंजाब और राजवीर पुत्र एतवारी, लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है. घायल आदमी की पहचान लखन पुत्र बालक राम के रूप में हुई है, जो नंगल का रहने वाला है. घायल लखन ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग कबाड़ का काम करते थे. सोमवार को हम सब सोलन की तरफ जा रहे थे, तो उनकी गाड़ी खाई में गिर गई जिसकी वजह से हादसा हो गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)