Watch: बर्फ की चादरों में लिपटी शिमला की वादियां, लंबे इंतजार के बाद खत्म हुआ ड्राई स्पेल
Shimla Snowfall: स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. बर्फबारी होने की वजह से पर्यटक भी एक बार फिर राजधानी शिमला का रुख करने लगे हैं.
Himachal Pradesh News: लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी हुई है. हालांकि, अभी बर्फबरी कम है, लेकिन इस बर्फबारी से लंबे समय से पैदा हुए सूखे की स्थिति खत्म हुई है. बड़े ड्राई स्पेल के बाद बर्फबारी से लोगों को राहत मिली है. शिमला के ऊपरी इलाकों में अधिक बर्फबारी हुई है, जबकि शहर में बर्फबारी कम हुई है. इस बर्फबारी का स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
बर्फबारी होने की वजह से पर्यटक एक बार फिर राजधानी शिमला का रुख करने लगे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जनवरी से 13 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी की संभावना जताई थी. हालांकि 11-12 जनवरी को राजधानी शिमला में मौसम साफ ही बना रहा. सिर्फ अटल टनल, लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी. जबकि गुरुवार की शाम बारिश के साथ शुरुआत के बाद शुक्रवार सुबह तक शिमला की सड़कें भी सफेद नजर आईं.
Tourists enjoying Snowfall in Kufri, Shimla#kufri #shimla #Himachal pic.twitter.com/K3bRk0bipN
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 13, 2023
सेब के लिए बर्फ बेहद अहम
बर्फबारी न केवल पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है बल्कि इसका बागवानी में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है. सेब की अच्छी पैदावार के लिए उसके चिलिंग आवर्स (Chilling Hours) पूरे होना भी जरूरी होते हैं. बर्फबारी के बाद ही सेब के यह बेहद महत्वपूर्ण चिलिंग आवर पूरे होते हैं. बर्फबारी न होने की वजह से हिमाचल प्रदेश के बागवान भी खासे परेशान थे. अब बर्फबारी के बाद बागवानों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी. हालांकि, आने वाले वक्त में भी इसी तरह की बर्फबारी होने से ही बागवानों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें :-
Old Pension Scheme: क्या पुरानी पेंशन स्कीम का वादा होगा पूरा? कल होगी हिमाचल कैबिनेट की पहली बैठक