Himachal News: हिमाचल में फिर बढ़ी सियासी हलचल, निर्दलीय विधायकों के साथ कांग्रेस के छह बागी उत्तराखंड शिफ्ट
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में फिर हलचल देखने को मिल रही है. तीन निर्दलीय विधायकों के साथ छह बागी नेताओं को चंडीगढ़ से उत्तराखंड शिफ्ट कर दिया गया है.
![Himachal News: हिमाचल में फिर बढ़ी सियासी हलचल, निर्दलीय विधायकों के साथ कांग्रेस के छह बागी उत्तराखंड शिफ्ट Himachal Pradesh News Six Congress rebels shift to Uttarakhand along with independent MLAs ann Himachal News: हिमाचल में फिर बढ़ी सियासी हलचल, निर्दलीय विधायकों के साथ कांग्रेस के छह बागी उत्तराखंड शिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/bc75328582759ee12903d51fe480fc961709914687501304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश की सियासत में हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों के साथ कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित हो चुके विधायकों को चंडीगढ़ से ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया है. चंडीगढ़ से यह सभी नेता विधायक और बागी नेता जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और इसके बाद इन्हें ऋषिकेश पहुंचाया गया. ऋषिकेश में यह सभी नेता फाइव स्टार होटल में ठहरे हैं. जानकारी के मुताबिक, उनके साथ पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद हैं.
निर्दलीय विधायकों के साथ कांग्रेस के बागी पहुंचे ऋषिकेश
चंडीगढ़ से ऋषिकेश पहुंचे विधायकों में विधानसभा से अयोग्य घोषित हो चुके विधायकों में राजिंदर राणा, सुधीर शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो, और चैतन्य शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा भी इनके साथ ही मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी. दोपहर के वक्त मंडी में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि आज प्रदेश का वातावरण ऐसा हो चुका है कि विधायक CRPF के कब्जे में थे. नौ दिन से वो ललित होटल में ठहरे हुए थे.
CM सुक्खू का बीजेपी पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "आज ही हमें पता लगा कि चार्टड प्लेन में उन्हें ले जाया गया है. जो विधायक हमारे यहां से गए हैं, छह कांग्रेस और तीन निर्दलीय विधायक हैं. उन पर क्या बीत रही होगी, क्या दर्द उनके सीने में होगा, क्या पीड़ा उनके मन में होगी. क्योंकि वो जानते हैं कि हमने गलत किया है. लोकतंत्र को कमजोर किया है."
सीएम ने आगे कहा, "मैं यह भी जानता हूं कि ये जब बाहर आएंगे तो इनके मन में ये पीड़ा और पछतावा हमेशा होगा कि हमने कांग्रेस की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की. बीजेपी ने कभी भी प्रदेश के हित नहीं देखा है, वो सिर्फ हित की बात करते हैं."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)