Himachal Pradesh CM Meeting: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बुधवार को अधिकारियों को नए विचारों के साथ जन कल्याण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने राज्य सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विभागों की कार्यशैली सरल और सुदृढ़ हो, ताकि इसका फायदा जनता को मिल सके.


बैठक में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में हरित ईंधन को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देगी. प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थानों को चुनकर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को सुविधा हो सके. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ट्रैफिक की बढ़ती समस्या का समाधान करने के लिए प्रदेश में रूप से और परिवहन के अन्य विकल्पों पर भी विशेष बल दिया जाएगा.


किसानों की आय बढ़ाने पर दिया जाए ध्यान: सीएम सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वन विभाग के अधिकारियों को एफसीए और एफआरए मामले को समय बाद निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए, ताकि सभी विकासात्मक परियोजनाएं समय से शुरू हो सके. उन्होंने पशुपालन और कृषि विभाग को नए विचारों के साथ आगे आकर किसानों की आय बढ़ाने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि और दूध आधारित आर्थिक गतिविधियों को मजबूत किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इस बाबत ठोस खाका तैयार किया जाए, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके. सीएम सुक्खू ने यह स्पष्ट किया है कि अधिकारियों को सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते हुए जल्द से जल्द नई कार्यशैली के साथ आगे आना है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: तवांग की घटना पर तिब्बती समुदाय ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाए 'भारत माता की जय' के नारे