Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्यों की संख्या सोमवार को पूरी 68 हो जाएगी. 22 जुलाई को तीन नवनिर्वाचित विधायक पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे विधानसभा परिसर में बनी लाइब्रेरी में होगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया तीनों नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. इनमें देहरा से कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं. आशीष शर्मा बीजेपी, जबकि अन्य दो विधायक कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर आए हैं.
कांग्रेस के 40 और बीजेपी के 28 विधायक
इससे पहले छह विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में चार सीट पर कांग्रेस और दो सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. तीन नव निर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सदस्यों की संख्या पूरी 68 हो जाएगी. इनमें कांग्रेस के 40 और बीजेपी के 28 विधायक शामिल हैं. अब विधानसभा में एक भी निर्दलीय विधायक नहीं रह गया है. विधानसभा में कुल 65 पुरुष और तीन महिला सदस्य हैं. इनमें दो महिला सत्तापक्ष कांग्रेस, जबकि एक महिला विधायक विपक्षी बीजेपी के खेमे में है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का गणित
विधानसभा में कुल सदस्य- 68
बहुमत का आंकड़ा- 34
सत्तापक्ष कांग्रेस- 40
विपक्षी बीजेपी- 28
हिमाचल में पांच महीने तक नजर आई सियासी उठापटक
हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद सियासी उठापटक देखने को मिली. कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रास वोटिंग की. इसके बाद व्हिप के उल्लंघन पर कांग्रेस विधायकों के सदस्यता चली गई. तीन निर्दलीय विधायकों ने भी अपने सदस्यता से इस्तीफा दिया. इसी के चलते पहले कांग्रेस विधायकों की सदस्यता जाने से छह सीटों और फिर निर्दलीय विधायकों की स्थिति से तीन सीटों पर उपचुनाव हुए. कुल नौ सीटों पर उपचुनाव में छह पर कांग्रेस और तीन पर बीजेपी जीती. कुल मिलाकर इन उपचुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा.
ये भी पढ़े: दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, हिमाचल के लिए क्या मांगा?