Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी में लगातार दूसरे दिन हुई बर्फबारी के बाद पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हा गई है. शुक्रवार देर रात कुफरी, जाखू टेंपल, रिज और मालरोड पर बर्फबारी होने की वजह से भारी संख्या में पर्यटक राजधानी का रुख कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में शिमला शहर में 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों ने प्रवेश किया है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. हालांकि, बर्फबारी अपने साथ राहत ही लेकर नही आई है, राहत के साथ बर्फबारी आफत भी लेकर आती है. 


दरअसल, जिला शिमला के ऊपरी इलाकों की तरफ जाने वाले सड़क के रास्ते फिलहाल बंद पड़े हैं. जिला प्रशासन विभाग के सहयोग से सड़क को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. फिलहाल, चौपाल रोहड़ और  ठियोग की तरफ जाने वाले रास्ता बर्फबारी की वजह से बंद है. इन इलाकों की तरफ जाने वाली सड़क फिसलन भरी है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है. बर्फबारी की वजह से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 250 सड़कें बंद हुई हैं.


बड़ी संख्या में कुफरी का रुख कर रहे पर्यटक
शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फबारी के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में यहां का रुख कर रहे हैं. शुक्रवार को भी कुफरी में बर्फबारी हुई थी. देर रात हुई बर्फबारी से एक बार फिर पहाड़ों की सुंदरता बढ़ गई है. शिमला समेत ऊंचाई वाले इलाकों में लंबे समय के बाद बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने से लंबा ड्राई स्पेल भी खत्म हुआ है. इस बर्फबारी से प्रदेश के बागवानी को भी फायदा हो रहा है.


18 जनवरी से फिर बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम एक बार फिर करवट लेगा और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम विज्ञान केंद्र ने धुंध का अलर्ट भी जारी किया है.



Manali Snowfall: हिमाचल के शिमला, कुल्लू और मनाली में जमकर हो रही है बर्फबारी, कई सड़कें हुई ब्लॉक