Kullu News: कुल्लू में आपस में टकराए सब्जियों से भरे दो ट्रक, ड्राइवर घायल
बताया जा रहा है कि एक ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों ट्रक की आपस में हो टक्कर हो गई.
Kullu News: कुल्लू में वैष्णो माता मंदिर सड़क में सब्जियों से भरे दो ट्रक आपस में टकरा गए. ये टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों ट्रक की आपस में हो टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है.
कुल्लू दो ट्रक की भिड़ंत की सीसीटीव वीडियो सामने आई है. ऐसे में देखा जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार हुई है. वहीं शिमला के शोघी में लैंड स्लाइड चपेट में दो जेसीबी आ गईं.
वहीं हाल ही में हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूस्खलन हो गया था, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे नंबर-3 (NH-3) बंद हो गया था. ये भूस्खलन पंडोह (Pandoh) के पास हुआ. जिससे चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद हो गया था. इस हाईवे पर सड़क को चौड़ा करने का काम भी चल रहा था. इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. हालांकि, एक खुदाई मशीन जरूर क्षतिग्रस्त हो गई है.
मंडी के एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-3 जो चंडीगढ़-मनाली हाईवे के नाम से भी जाना जाता है, उस पर लैंडस्लाइड हुई थी. जिसकी वजह से ये बंद हो गया था. इस राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा था. ये भूस्खलन पंडोह के पास हुआ, जिसमें एक खुदाई मशीन क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन कोई भी व्यक्ति इस घटना में घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा है कि भूस्खलन की वजह से बंद हुए राजमार्ग के ट्रैफिक को कटोला से मनाली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें
Defence News: दुश्मन को ढूंढ़कर तबाह करेगी भारत की मिसाइल QRSAM, जानिए इस अचूक हथियार की खासियत