Shimla Snowfall: शिमला जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, होटल में 40 फीसदी तक की छूट, इन इलाकों में लें स्नो का मजा
Shimla: शिमला में कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, खड़ापत्थर हाटू पीक, रोहड़ू समेत जाखू मंदिर और रिज मैदान के आसपास बर्फबारी हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों में 40 फीसदी तक छूट दी जा रही है.
Himachal Pradesh News: लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश की राजधानी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से पहाड़ एक बार फिर से गुलजार हो उठे हैं. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 13 जनवरी तक बर्फबारी की संभावना जताई थी. बर्फबारी होने से जहां एक ओर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिली है.
पर्यटकों को बर्फबारी का दीदार कराने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों में 40 फीसदी तक छूट दी जा रही है. पर्यटक शिमला में बर्फबारी के बीच अपनी जीवन भर की यादें बनाने के लिए पर्यटन निगम के होटलों का कम दाम में मजा ले सकते हैं. इसके लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम से 0177-2652561 फोन पर और shimla@hptdc.in पर ईमेल के जरिए जानकारी ले सकते हैं.
यहां हुई है बर्फबारी
अगर आप बर्फबारी का मजा लेने के लिए शिमला आ रहे हैं तो आपको कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, खड़ापत्थर हाटू पीक, रोहड़ू समेत शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के दीदार हो सकेंगे. इसके अलावा शिमला शहर में जाखू मंदिर और रिज मैदान के आसपास भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बीच गाड़ी चलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के चलते सड़क में फिसलन के बीच सावधानी से गाड़ी चलाएं.
बर्फबारी से बागवानों को भी फायदा
बर्फबारी न केवल पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है बल्कि इसका बागवानी में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है. सेब की अच्छी पैदावार के लिए उसके चिलिंग आवर्स (Chilling Hours) पूरे होना भी जरूरी होते हैं. बर्फबारी के बाद ही सेब के यह बेहद महत्वपूर्ण चिलिंग आवर पूरे होते हैं. बर्फबारी न होने की वजह से हिमाचल प्रदेश के बागवान भी खासे परेशान थे. अब बर्फबारी के बाद बागवानों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी. हालांकि, आने वाले वक्त में भी इसी तरह की बर्फबारी होने से ही बागवानों को फायदा होगा.