By Election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. हिमाचल प्रदेश की नालागढ़, देहरा और हमीरपुर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और अब प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख भी सामने आ चुकी हैं. 


हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा 18 जून को नामांकन दाखिल करेंगे. इसी तरह नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर 20 जून और देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह 21 जून को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के यह प्रत्याशी भीड़ जताकर शक्ति प्रदर्शन भी करने वाले हैं.


21 जून को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. कांग्रेस की ओर से अब तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है. जानकारों की मानें, तो मंगलवार तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है. इससे पहले भी 1 जून को हुए उपचुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट आवंटन में देरी हुई थी. 


ऐसे होंगे प्रत्याशियों के नाम फाइनल


कांग्रेस टिकट देने से पहले अंदरूनी सर्वे कर चुकी है और इसी सर्वे के आधार पर टिकट आवंटन किया जाना है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसे लेकर केंद्रीय आलाकमान के साथ भी संपर्क में हैं. केंद्रीय आलाकमान की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल होंगे. 


क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?


हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा के चुनाव हुए. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत हुई. कांग्रेस के बहुमत के बावजूद प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. 


इसके अलावा तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन को अपना वोट दिया. इसके बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया और 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए. हालांकि तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा 3 जून के दिन स्वीकार हुआ. ऐसे में यहां उपचुनाव भी देरी से हुआ. यदि समय रहते तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार हो जाता, तो हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही इन तीन विधानसभा क्षेत्र के भी उपचुनाव होते. 1 जून को अन्य छह विधानसभा क्षेत्र के भी उपचुनाव हुए थे. इनमें कांग्रेस को चार और भाजपा को दो सीट पर जीत मिली थी.


 उपचुनाव का शेड्यूल



  • अधिसूचना जारी करने की तारीख- 14 जून 2024

  • नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 21 जून 2024

  • नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 24 जून 2024

  • अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 26 जून 2024

  • मतदान की तारीख- 10 जुलाई 2024

  • मतगणना की तारीख- 13 जुलाई 2024

  • निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 15 जुलाई 2024

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अंक गणित

  • विधानसभा में कुल सीट- 68

  • बहुमत का आंकड़ा- 34

  • विधानसभा में मौजूदा सदस्य- 65

  • बहुमत का मौजूदा आंकड़ा- 33

  • कांग्रेस के सदस्य- 38

  • बीजेपी के सदस्य- 27

  • शेष तीन सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव


हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों का किया ऐलान, इन्हें दिया टिकट