Himachal: हिमाचल में इस बार सामान्य सर्दी का पूर्वानुमान, इन इलाकों में ईंधन आपूर्ति पूरी करने के निर्देश
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इस बार सामान्य सर्दी होने का पूर्वानुमान है. सर्दियों से पहले राज्य के मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दूरदराज इलाकों में व्यवस्थाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.
Himachal Pradesh News: सर्दियों के मौसम में जहां एक तरफ बर्फबारी सैलानियों को खूब आती है. तो वहीं, दूसरी तरफ यह स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बनती है. हर साल बर्फबारी के दौरान लोगों को राहत के साथ आफत का भी सामना करना पड़ता है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के दौरान लोगों की परेशानी में इजाफा हो जाता है. यह परेशानी उन दूरदराज के इलाकों में और भी ज्यादा होती है, जहां सुविधाओं का अभाव है.
हिमाचल में इस बार सामान्य सर्दी का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इस बार सर्दियों के मौसम के दौरान सामान्य सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. सर्दियों से पहले शिमला में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग सर्दियों के मौसम की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार रहें.
मुख्य सचिव ने बुलडोजर और स्नोकटर जैसी जरूरी मशीनरी पहले ही तैनात करने के लिए कहा है. सड़क, अस्पताल, बिजली, पेयजल आपूर्ति और शिक्षण संस्थान को जिला प्रशासन को अपनी प्राथमिकता में रखने के लिए कहा गया है.
बर्फबारी के दौरान लोगों की परेशानी कम करने की कोशिश
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले ऐसे दूरदराज के इलाके हैं, जो बर्फबारी के वक्त पूरी तरह जिला मुख्यालय से कट जाते हैं. ऐसे में अगर बर्फबारी के दौरान किसी की तबीयत बिगड़े, तो परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में सभी जिला के उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह सड़क मार्ग खोलने पर अपना ध्यान केंद्रित करें. साथ ही अस्पताल जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए.
इसके अलावा दूरदराज के इलाकों में ईंधन की व्यवस्था पूरी करने के लिए कहा गया है. वहीं, बात अगर शिमला के दूरदराज इलाके डोडरा क्वार की करें तो यहां पहले ही बर्फबारी से पहले ही जरूरत के सामान की आपूर्ति पूरी की जा चुकी है, ताकि लोगों की परेशानी को कुछ कम किया जा सके. बैठक में मुख्य सचिव में यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बर्फबारी के दौरान सभी इलाकों के साथ संपर्क बना रहे.
जरूरत में NDRF-ITBP जवान भी बनेंगे मददगार
इससे पहले 29 नवंबर को जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शिमला जिला के सभी एसडीएम को आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से तालमेल बनाकर रखने के लिए कहा. किसी भी आपात स्थिति में यह जवान लोगों के लिए मददगार साबित होंगे. सर्दियों के मौसम में कई लोग रात के वक्त हीटर लगाकर सो जाते हैं. लापरवाही की वजह से मकान में आग भी लग जाती है. आग लगने से जान-माल की हानि होती है. ऐसे में लोगों से लापरवाही ना रखने की भी अपील की गई है. किसी भी आपात स्थिति में 1077 पर फोन कर मदद मांगी जा सकती है.
यह भी पढ़े: हिमाचल में होटल पीटर हॉफ समेत तीन बड़े होटलों का होगा कायाकल्प, HPTDC खर्च करेगा 16 करोड़