Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में से एक इस क्षेत्र में मादक पदार्थों का सबसे कुख्यात तस्कर है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत आठ मामले दर्ज हैं. कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बृजेश कुमार उर्फ मामू को गिरफ्तार कर उसके पास से 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि नशे के आदी और कांगड़ा एवं नगरोटा बगवां में हेरोइन की तस्करी करने वाले राहुल उर्फ रोली को भी पकड़ा गया है. राहुल के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं. अग्निहोत्री ने बताया कि कांगड़ा में आईपीएच गेस्ट हाउस के नजदीक सेब करां के पास एक सुनसान इलाके से शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि दोनों हेरोइन का इंजेक्शन लगाते हुए पाए गए थे और इसके कारण उनके हाथ सूज गए थे. पुलिस ने बताया कि कुमार छात्रों को लक्षित करता था और नगरोटा बगवां के दो नशा तस्करों पवन और जितेंद्र बहल के साथ उसकी अच्छी मित्रता थी. कुमार और राहुल को गिरफ्तार किए जाने से क्षेत्र में नशा तस्कर का गिरोह कमजोर हो सकता है. कांगड़ा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अपनी ‘कतई बर्दाश्त न करने’ की नीति दोहराई.
अधिकारी ने कहा, ''इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पवन, मामू और बहल के गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है. अब इन तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने और उन्हें नष्ट करने पर ध्यान दिया जा रहा है.''
ये भी पढ़ें-