Himachal News: अब HRTC बस में समान भेजना हुआ आसान, बिना किराया चुकाए ले जा सकेंगे ये सामान, यहां जानें सभी नियम-कायदे
HP News: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नई दरों में यात्री अब सफर के दौरान बिना अतिरिक्त किराया चुकाए 30 किलो घरेलू सामान और दो बैग साथ ले जा सकेंगे. पहले 30 किलो सामान ही मुफ्त जाता था.
Himachal Pradesh News: हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Path Parivahan) ने बस में समान भेजना के लिए नए नियम-कायदे तय किए हैं. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि ड्राइवर-कंडक्टर की मनमानी पर रोक लगेगी. लगे हाथ हिमाचल पथ परिवहन निगम की कमाई में भी बढ़ोतरी होगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्री बिना सफर किया भी अपना सामान भिजवा सकेंगे. अब यात्री सब्जी, फल फूल डाइनिंग चेयर, टेबल, बेड बॉक्स, सोफा और अलमारी भी निगम की बसों में ले जाया जा सकेगा. इसके लिए दरें लागू हो गई हैं.
नई दरों में यात्री अब सफर के दौरान बिना अतिरिक्त किराया चुकाए 30 किलो घरेलू सामान और दो बैग साथ ले जा सकेंगे. पहले 30 किलो सामान ही मुफ्त जाता था. 40 किलो का यात्री को आधा टिकट और 80 किलो का पूरा टिकट बनता था. अब 30 किलो से अधिक सामान के लिए 15 किलो का एक-चौथाई टिकट लेना होगा, जबकि पहले 25 किलो पर एक-चौथाई का टिकट लेना होता था. सेब का हाफ बॉक्स भी नई दरों के मुताबिक मुफ्त चला जाएगा. फुल बॉक्स ले जाने के लिए आधा किराया देना पड़ेगा.
समान बिना टिकट मिला तो कार्रवाई होगी
नई व्यवस्था के तहत अगर बस में समान बिना टिकट के मिला, तो इससे ड्राइवर-कंडक्टर पर कार्रवाई होगी. बिना टिकट सामान ले जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. हिमाचल पथ परिवहन के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. साथ ही बसों में बिना टिकट के जा रहे सामान पर भी नकेल कसी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इससे निगम प्रबंधन की कमाई में बढ़ोतरी होगी और बसों में ले जाया जा रहे सामान पर भी नजर रहेगी.
क्या हैं नए नियम-कायदे?
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में कुर्सी ले जाने के लिए यात्री के साथ एक चौथाई टिकट लगेगा, जबकि बिना यात्री आधा टिकट कटवाना होगा. टेबल के लिए यात्री के साथ एक टिकट और बिना यात्री के दो टिकट लगेगा. सोफा सेट के लिए यात्री के साथ आधा टिकट और बिना यात्री एक टिकट लगेगा. बेड के यात्री के साथ आधा टिकट और बिना यात्री एक टिकट लगेगा. एक बेड बॉक्स के लिए यात्री के साथ एक टिकट, जबकि बिना यात्री दो टिकट लगेगा. बड़ी अलमारी के लिए यात्री के साथ दो टिकट और बिना यात्री चार टिकट लगेगा.
सिलाई मशीन के लिए यात्री के साथ एक चौथाई और बिना यात्री आधा टिकट लगेगा. साइकिल के लिए यात्रा के साथ आधा टिकट और बिना यात्री एक टिकट लगेगा. इसी तरह कंप्यूटर के लिए यात्री के साथ एक टिकट और बिना यात्री एक टिकट लगेगा. 40 इंच की टीवी के लिए यात्री के साथ आधा टिकट और बिना यात्री के एक टिकट लगेगा. वाशिंग मशीन के साथ एक टिकट लगेगा और बिना यात्री दो टिकट लगेगा.
Shimla: देश के लिए शहीद विजय कुमार के गांव के लोगों का जज्बा, चंद घंटे में तैयार कर दी 400 मीटर सड़क