Rahul Gandhi on Himachal Pradesh Old Pension Scheme Restored: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल (OPS) करने के राज्य सरकार के फैसले की सराहना की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बाद अब हिमाचल प्रदेश में ओपीएस बहाल किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने बिना देरी वादा निभाया. ‘हर घर लक्ष्मी'- महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये पहुंचाने वाली योजना को 30 दिन में लागू करने के लिए भी कमेटी बैठाई. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मतलब भरोसा.


गौरतलब है कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर पहली बैठक में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के फैसले का वादा किया था और इसने अपना वादा निभाया. हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को मंजूरी देते हुए इसे उन 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए लोहड़ी का तोहफा बताया था, जो फिलहाल नई पेंशन योजना के तहत हैं.



इन कर्मचारियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 13 जनवरी को हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि सभी विभाग, निगम और बोर्डों के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को इस पेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा. इससे प्रदेश पर पहले साल में 800 से 900 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ पड़ेगा. वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली करने वाला हिमाचल प्रदेश चौथा राज्य बन गया है.


ये भी पढ़ें- Himahcal Pradesh: शहीद हवलदार अमरीक सिंह का ऊना में हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से बेटे ने दी मुखाग्नि